PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना...सरकार देगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली

मध्य प्रदेश में पहले 1 लाख उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। बाद में इसे प्रदेशभर में लागू किया जाएगा। सरकार योजना को मॉडिफाई करके लागू करेगी।इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
4ा545
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए सरकार की तरफ से खुशबरी है। बिजली के मामले में राज्य सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपग्रेड योजना तैयार कर रही है।

इस योजना में वर्तमान में मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी, लेकिन गरीबों को बिजली तय अवधि के बाद मुफ्त पड़ेगी। यह योजना सरकार जुलाई से पायलेट प्रोजेक्ट की तरह लागू कर सकती है। इसमें एक लाख उपभोक्ताओं को शामिल किया जाएगा। बाद में पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। 

जानें PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में  

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। जिसमें हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य मुफ्त बिजली प्रदान करके देश के एक करोड़ घरों को रोशन करना है।योजना के अंतर्गत लोगों के घरों पर  सोलर पैनल लगवाए जाएंगे जिससे उन्हें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। 

ये भी पढ़ें...

EOW ने कोयला घोटाले मामले में कारोबारी हेमंत और चंद्रप्रकाश को किया गिरफ्तार

कैसे होगा योजना का क्रियानवन

3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने अभी 1.20 लाख से 1.50 लाख तक का खर्च होते हैं। 60 फीसद केंद्र से और 40 खुद खर्च करना होता है। जो ये खर्च कर पाते हैं वे ही लगवाते हैं। 



इससे गरीब आगे नहीं आ रहे। अब मध्य प्रदेश सरकार गरीबों को 40 फीसद राशि के लिए बैंक से 10 साल के लिए कर्ज दिलाएगी। 10 साल का कर्ज होने से 150 यूनिट तक खर्च करने वाले परिवार को तीन किलोवाट के पैनल पर औसत 200 रुपए महीने देने होंगे।

योजना के लिए क्या है पात्रता 

इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा।

योजना में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को हम बता दें कि उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा नहीं होना चाहिए।

आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस योजना में आवेदन करने के लिए सभी जाति वर्ग के लोग पात्र होंगे।

आवेदन हेतु आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे

आधार कार्डआय प्रमाण पत्र

बैंक खाता पासबुक

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

निवास प्रमाण पत्र

राशन कार्ड

बिजली बिल

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना