PM मोदी ने मनाई MP की धनतेरस, 3 नए मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। यह कॉलेज युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करेगा।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
PM MODI...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिवाली से पहले और धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 29 अक्टूबर को एमपी को बड़ा तोहफा दिया। पीएम मोदी ने 961 करोड़ रुपए की लागत से मंदसौर, नीमच और सिवनी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया। इन तीन मेडिकल कॉलेजों समेत पांच नर्सिंग कॉलेजों का भी पीएम मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

बता दें कि ये मेडिकल कॉलेज- मंदसौर, नीमच और सिवनी में खोले जाएंगे। तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 MBBS सीटें होंगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी ट्रांसफर की। साथ ही प्रदेश के 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र भी सौंपे। दरअसल, पीएम मोदी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे।

एक दशक में बने रिकॉर्ड एम्स

मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जनता को महंगे इलाज के बोझ से निकालना चाहेंगे। देश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए देशभर में 2 लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। जहां कैंसर जैसी बीमारियों की भी जांच हो रही है। इससे लोगों का समय पर इलाज शुरू हो पा रहा है। इससे कई जानें बच रही हैं। ई-संजीवनी योजना के तहत अब तक 30 करोड़ लोग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से परामर्श ले चुके हैं। नि:शुल्क परामर्श मिलने से लोगों के पैसे बचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय दुनियाभर ने हमारी सफलता को देखा। बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में नए एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले गए। अस्पतालों की बढ़ती संख्या बताती है कि मेडिकल सीटें भी बढ़ रही हैं।

आयुष्मान योजना का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' के अंतर्गत लाया जाएगा।  आज धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है। अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिंता भी कम होगी। बता दें कि पीएम मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। 

पीएम मोदी के समझाने के बाद भी डिजिटल अरेस्ट, 40.60 लाख की ठगी

हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज: मोहन यादव

वहीं मंदसौर, नीमच और सिवनी में मेडिकल कॉलेज खुलने से क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस संबंध में सीएम मोहन यादव ने बताया कि जिस गति से प्रदेश के जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं, आने वाले समय में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।

पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की राह पर एमपी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। कभी बीमारू राज्य कहलाने वाला मध्यप्रदेश आज विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है। आज मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की गति तेज हो गई है। सुशासन के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा, उच्च शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि और स्वरोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।

PM मोदी आज करेंगे मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ

रोजगार मेले में युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही रोजगार मेले में युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे। रोजगार मेला देशभर में 40 जगहों पर आयोजित, जिसमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्ती हुए लोग शामिल हो रहे। बता दें कि नवनियुक्त भर्ती हुए लोगों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से बेसिक ट्रेंनिंग लेने का अवसर मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीमच मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश मंदसौर PM मोदी कॉलेज मेडिकल pm modi