पीएम मोदी के समझाने के बाद भी डिजिटल अरेस्ट, 40.60 लाख की ठगी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में हाल ही में लोगों को समझाया कि अगर आपको कभी ऐसा कोई कॉल आए तो पहले रुको, सोचो और एक्शन लो। किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी न दें।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
डिजिटल अरेस्ट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में हाल ही में लोगों को समझाया कि अगर आपको कभी ऐसा कोई कॉल आए तो पहले रुको, सोचो और एक्शन लो। किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी न दें। वीडियो कॉल पर कभी भी पूछताछ नहीं की जाती है। ऐसे में कभी भी पैसे की मांग नहीं की जाती है। लेकिन इसके बाद भी इंदौर में डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी थम नहीं रही है। अब 71 साल के बुजुर्ग को ठगा गया है।

मन की बात का 115वां एपिसोड : PM ने किया Digital Arrest का जिक्र, जानें

40.60 लाख की ठगी

इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करने वाले 71 साल के बुजुर्ग के साथ डिजिटल अरेस्टिंग का डर बताकर 40 लाख 60 हजार की ठगी हुई है। ठगी में पहले मुंबई पुलिस के अधिकारी बनकर डराया गया और फिर सीबीआई अधिकारी के नाम से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर डराया गया। 

इस तरह हुई घटना

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 71 साल के धनश्याम के साथ 40 लाख 60 हजार की ठगी हुई है। इसमें जिस नंबर से कॉल आए वह दो मोबाइल नंबर थे, उन नंबर धारकों के खिलाफ 318(4), 319(2), 336( 3 ), 338, 340( 2 ), 3( 5 ) BNS में केस रजिस्टर्ड किया गया है। धनश्याम ने बताया कि तीन अक्टूबर को मुंबई की बांद्रा पुलिस के अधिकारी बनकर कॉल आया। उन्होंने कहा कि केरना बैकं से 2.60 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है और आपके मोबाइल नंबर का उपयोग हुआ है। आपके खाते में 15 फीसदी का कमीशन आया है। आपको अरेस्ट करने के कागज भेजे हैं। पुलिस अरेस्ट करेगी. सीबीआई भी पूछताछ करेगी। 

इंदौर में आरआर कैट के सीनियर साइंटिस्ट और उनकी पत्नी को 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर वसूले 71.33 लाख

मैनेजर को भी कर लिया अरेस्ट

जब घनश्याम ने कहा कि मेरा वहां खाता नहीं है तो फिर इस पर कहा गया कि मैनेजर को गिरफ्तार किया है और वहां पासबुक आपके नाम की भी मिली है। फिर सीबीआई अधिकारी जिसका नाम आकाश कुलकर्णी बताया उसके नाम से भी कॉल कांफ्रेंस हुई। सीबीआई अधिकारी बनने आकाश ने बातचीत के बाद अंकाउट की जानकारी मांगी जो उन्हें दे दी। आकाश ने कहा कि, आप अकांउट में पड़े कमीशन के 15 प्रतिशत रुपए जमा करा दीजिए। जांच में निर्दोष हुए तो राशि लौटा दी जाएगी। इसके बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर करीब 40 लाख 60 हजार की रकम उनके बताए गए अंकाउट में डाली दी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh Indore News पीएम मोदी Madhya Pradesh News Madhya Pradesh News in Hindi इंदौर में डिजिटल अरेस्ट डिजिटल अरेस्ट