MP News : लोकसभा के बाद गुरुवार रात को राज्यसभा में भी बहुमत से वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े, जबकि विरोध में 95 वोट पड़े। पीएम मोदी ने इसे 'सामूहिक प्रयास के लिए ऐतिहासिक क्षण' बताया। बिल के पास होने के बाद संत समाज में काफी उत्साह बना हुआ है। राजबाड़ा चौक पर संतों ने हाथों में भ्रष्टाचार बना शिष्टाचार के बोर्ड लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी ने पीएम मोदी, अमित शाह को सांसदों का आभार जताया और कहा कि इससे गरीब मुसलमानों को फायदा होगा।
ये खबर भी पढ़ें : Waqf Board Recruitment : Waqf Board ऐसे देता है नौकरी, जानें अप्लाई करने का प्रोसेस
288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले
लोकसभा में बुधवार को 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : 🔴Waqf Amendment Bill Live: राज्यसभा में पेश हो रहा ‘वक्फ संशोधन बिल’
संतों ने बांटी मिठाई
राम गोपाल दास महाराज ने कहा हम मोदीजी, शाहजी और सभी सांसदों का धन्यवाद देते हैं। सभी संतों ने बिल पास करने पर खुशी जताई, उत्साह मनाया। पवन दास महाराज, जगदीश दास महाराज, गणेश दास महाराज, धर्मरात महाराज सहित हम सभी संत यहां मौजूद रहे। हम सभी संतों ने राजवाड़ा पर जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई वितरित कर मिठाईयां बांटी।
ये खबर भी पढ़ें :Waqf Board Claims : 30 दिन में खाली करो गांव, 95 फीसदी हिंदुओं को वक्फ बोर्ड का फरमान
ये खबर भी पढ़ें : 🔴Waqf Amendment Bill L ive: राज्यसभा में पेश हो रहा ‘वक्फ संशोधन बिल’
तख्तियों पर लिखा....धन्यवाद
इंदौर के राजबाड़ा पर इकट्ठे हुए संतों ने तख्तियां लेकर बिल पास होने की खुशी जताई, इन तख्तियों में माननीय प्रधानमंत्रीजी एवं सभी समर्पित सांसदों का हदय से धन्यवाद....., माननीय प्रधानमंत्री जी एवं देश के गृह मंत्री को धन्यवाद....और भ्रष्टाचार वक्फ बोर्ड बना शिष्टाचार....जैसे कई स्लोगन लिखे गए।