पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा : उज्जैन से एयर टैक्सी बंद, यात्री नहीं मिलने से संचालन रोका

मध्यप्रदेश के शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा से यात्रियों को बड़ा झटका मिला है। यात्री नहीं मिलने से उज्जैन से कंपनी ने अपनी उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है। बता दें कि उज्जैन से ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस सेवा का शुभारंभ किया था... 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा :  मध्यप्रदेश के मुख्य शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू की गई थी। इस सेवा का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था, लेकिन अब सीएम के शहर उज्जैन से ही उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया है, जबकि इस वायु सेवा में महाकाल की नगरी को प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में जोड़ा गया था।

आठ शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की थी योजना

11 जून से भोपाल और 13 जून से इंदौर और उज्जैन से शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा को लेकर उस समय दावा किया गया था कि इससे प्रदेश के आठ शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। उड़ानों के संचालन की जिम्मेदारी दिल्ली की जेट सर्व एविएशन प्रालि कंपनी, जिसे जेट फ्लाय ओला भी कहा जाता है, को दी गई थी। कंपनी ने 6 सीटर विमान से प्रदेश में इस सेवा की शुरुआत की थी, लेकिन शुरुआत से ही कंपनी को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इसके चलते कंपनी पहले तय किए गए शेड्यूल में जहां बदलाव कर रही है, वहीं उज्जैन से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

इन कारणों से भी यात्री बना रहे दूरी 

सीएम ने शुभारंभ के समय कहा था कि इस हवाई सेवा के लिए इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर खोले जाएंगे, लेकिन कोई काउंटर नहीं शुरू हुआ। कंपनी जहां यात्रियों की कमी के चलते उड़ानों को निरस्त भी कर रही है, वहीं 13 जुलाई तक जहां कंपनी किराए पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही थी, उसे भी घटाकर अब 20 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसके कारण यात्री इस सेवा से और दूरी बना रहे हैं।

शुरुआत से ही किराया ज्यादा होने से रुझान कम

इंदौर और भोपाल के बीच उड़ानों का संचालन मंगलवार, बुधवार और रविवार को होता था, वहीं जबलपुर के लिए सिर्फ बुधवार को सीधी उड़ान संचालित होती थी। कंपनी ने इंदौर-उज्जैन के बीच शुरुआती किराया 3 हजार और ऑफर में 1200 से 1500 रखा था। वहीं उज्जैन से भोपाल और जबलपुर का किराया और ज्यादा था। बताया जा रहा है कि शुरुआत से ही किराया ज्यादा होने के कारण इन उड़ानों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे थे, जिसके चलते कंपनी ने इसे बंद किया है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा उज्जैन से एयर टैक्सी बंद