पॉक्सो एक्ट : फोटो खींचकर एडिटिंग की, फिर ब्लेकमेल कर किया दुष्कर्म

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिग लड़की को दोस्त घुमाने ले गया, वहां फोटो खींचे फिर उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया। इसके बाद वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पॉक्सो एक्ट : मध्यप्रदेश के जबलपुर में फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देते हुए युवक ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया। पीड़िता और परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

चौपाटी ले गया फिर मोबाइल से फोटो खींची

आरोपी नाबालिग को पहले घुमाने ले गया और फोटो खींच ली। फिर उन फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया। आरोपी ने फोटो को वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से दुष्कर्म किया। लार्डगंज थाने के प्रभारी हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि नाबालिग किशोरी ने शिकायत की कि अधारताल निवासी देव आर्य पूर्व से परिचित था। युवक उसे लेकर सिविक सेंटर चौपाटी गया था। इस दौरान चौपाटी में युवक ने उसकी मोबाइल से फोटो खींची थी। युवक ने सामान्य फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो में बदल दिया। 

धमकी दी, ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया

युवक द्वारा एडिट अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म किया। पीड़िता किशोरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी आटनेरे के अनुसार आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और उसकी सरगर्मी के साथ तलाश जारी है।

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट