/sootr/media/media_files/2025/06/16/Lt3IXh7UOlmwnhx9vHYC.jpg)
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर बड़ी धांधली सामने आई है। यहां कुछ पुलिसकर्मी जिनकी तैनाती थानों में थी, वे एसीपी और डीसीपी ऑफिस में कार्य कर रहे थे। अब इन पुलिसकर्मियों के तबादले को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में 17 जून का दिन बेहद अहम है। पुलिसकर्मियों के तबादले का कल आखिरी दिन है। पुलिस मुख्यालय ने 5 दिन पहले ही तबादलों की प्रक्रिया शुरू की थी। यह प्रक्रिया उन पुलिसकर्मियों के लिए है, जो एक ही थाने में 4 साल से अधिक समय से तैनात हैं। अब तक की प्रक्रिया में अधिकांश पुलिसकर्मियों के तबादले किए जा चुके हैं।
एसीपी-डीसीपी ऑफिस में कर रहे थे काम
अक्सर देखा गया है कि कुछ पुलिसकर्मी जिनकी तैनाती थानों में थी, वे एसीपी और डीसीपी ऑफिस में कार्य कर रहे थे। इन पुलिसकर्मियों पर कई बार शिकायतें आई थीं। अब इन पुलिसकर्मियों के तबादले को प्राथमिकता दी जा रही है।
पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने उन पुलिसकर्मियों के तबादले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन्हें 17 जून तक पूरा किया जाना है। तबादले उन पुलिसकर्मियों के लिए हैं, जो थानों में लंबे समय से कार्यरत थे। ऐसे में मुख्यालय ने निर्देश दिए कि समय पर तबादले किए जाएं।
पुलिसकर्मियों के कौशल में होगा सुधार
यह बदलाव पुलिस विभाग की कौशल को सुधारने के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव लाकर उनका मनोबल बढ़ाना है। यह कदम कौशल और पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर में फेरबदल : 260 पुलिसकर्मियों के तबादले
तबादले पर पुलिस मुख्यालय की प्रक्रिया
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सभी जिलों में काम जारी है। पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी सूची तैयार की है। अब तक कई पुलिसकर्मियों के तबादले किए जा चुके हैं। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी पुलिसकर्मी की तैनाती 4 साल से अधिक न हो।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Police Transfers | Police Headquarters | police | Police Department | Madhya Pradesh | MP News