पुलिस विभाग में तबादले : निरीक्षकों से लेकर सूबेदार तक 12 अधिकारियों का फेरबदल

मध्यप्रदेश पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 12 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, और सूबेदार शामिल हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
police-transfer-madhya-pradesh

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी पुलिस ट्रांसफर: मध्यप्रदेश पुलिस में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है, जिसके तहत राज्यभर में तैनात 12 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू एमपी) द्वारा इन अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया में बहुत स्पष्टता और तत्परता से कार्यवाही की गई है।

पुलिस विभाग में तबादलें के आदेश के मुताबिक, सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पद से कार्यमुक्त किया गया है और उन्हें नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

देखें लिस्ट...

police-transfer

इनके हुए तबादले...

1. गिरीश धुर्वे

स्थानांतरण: जिला मऊगंज से जिला मंडला

2. चंद्रकला अर्वे

   स्थानांतरण:जिला देवास से पीटीसी इंदौर

3. महिमा रघुवंशी

   स्थानांतरण: कार्यालय निरीक्षक, अजाक भोपाल से जिला कटनी

4. शेलेंद्र प्रताप सिंह राजावत (Acting Inspector)

   स्थानांतरण: थाना शिवपुरी से जिला उज्जैन

5. अजय कुमार सिंह
पीटीएस रीवा से पीटीएस उमरिया

अन्य प्रमुख तबादले:

  1. सुनीता भलराय को एसएसआईबी भोपाल से जिला खंडवा भेजा गया।
  2. सुनील कुमार कालेमारे  को एसएसआईबी भोपाल से जिला हरदा भेजा गया।
  3. शशि कला को जिला सिवनी से जिला बालाघाट स्थानांतरित किया गया।
  4. आरती कतिजा को पीटीसी भौंरी भोपाल से जिला भोपाल शहर भेजा गया।
  5. पूजा परिहार  को जिला राजगढ़ से नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित किया गया।
  6. सोनू बाजपेयी  को जिला नीमच से जिला ग्वालियर भेजा गया।
  7. दिनेश भंवर को जिला अलीराजपुर से प्रशासन शाखा मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया।

पुलिस मुख्यालय एमपी पुलिस ट्रांसफर पीएचक्यू एमपी मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में तबादलें