वसूली के लिए पुलिस वालों ने रखे दलाल, SP को पता चला तो मिली इतनी बड़ी सजा

मध्यप्रदेश के रतलाम में दलाल के माध्यम से रिंगनोद पुलिस जमकर अवैध वसूली कर रही है। जब चार युवकों ने इसकी लिखित शिकायत एसपी को की तो पुलिस अधीक्षक ने चारों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है... 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम जिले में खाकी वर्दी पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार जिले के रिंगनोद थाने के चार पुलिस कर्मी संदेह के घेरे मे आए हैं। इन चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ झूठा केस नहीं बनाने के नाम पर दलाल के माध्यम से अवैध वसूली की लिखित शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने पुलिसकर्मियों को किए गए ऑनलाइन पेमेंट के सबूत भी दिए हैं। अब इस मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।

ये था पूरा मामला

रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कलालिया के 4 युवाओं ने रिंगनोद थाने के 4 आरक्षकों के खिलाफ दलाल के मार्फत रुपए लेने के आरोप लगाए थे। गुरुवार को युवाओं ने जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय सहित एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से भी इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत में लिखा था कि थाने से आरक्षक बलराम पाटीदार, अजीत शुक्ला और दुर्गेश पाटीदार (वाहन चालक) आए और कहा कि तुम जुआ-सट्टा खेल रहे हो और शराब पी रहे हो। इसी बीच हमारा फर्जी वीडियो बनाया और हमें थाने ले जाकर बैठा दिया। कुछ देर बाद दुर्गेश पाटीदार ने कहा चारों 20 हजार रुपए की व्यवस्था कर दो, छोटा-मोटा प्रकरण बनाकर छोड़ देंगे। इसके बाद हमने 7000 और 5000 रुपए ऑनलाइन दुर्गेश के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद हमें दुर्गेश ने कलालिया लाकर छोड़ा। अगले दिन दुर्गेश और बलराम पाटीदार बचे हुए 8 हजार रुपए लेने आए और बोले कि आधार कार्ड लेकर थाने आ जाना। हमने कहा पैसे भी ले लिए और प्रकरण भी, ऐसा नहीं चलेगा। इस पर बलराम और दुर्गेश ने गंभीर प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। संतोष पुरी, रविशंकर पाटीदार, प्रकाश गिरी ने कहा दुर्गेश के खाते में रुपए डालने का प्रमाण मौजूद हैं। 

पुलिस वाहन के ड्राइवर दुर्गेश के खिलाफ कार्रवाई बाकी 

रिंगनोद पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ दलाल के माध्यम से अवैध वसूली करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। एसपी राहुल लोढ़ा ने कार्रवाई करते चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दलाली करने वाले पुलिस वाहन के ड्राइवर दुर्गेश के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है देखना अभी बाकी है। शिकायतकर्ताओं ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शिकायत में उपलब्ध कराई है जिसमें रुपयों के लेनदेन की चर्चा है। शिकायत में यह भी बताया कि जब उनके द्वारा थाना प्रभारी से शिकायत की गई तो उनके द्वारा पुलिस पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें झूठा करार दिया है।

4 आरक्षक को सस्पेंड किया है

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मामला संज्ञान में आने के बाद रिंगनोद थाने के 4 आरक्षक को सस्पेंड किया है। आरक्षक बलराम पाटीदार, आरक्षक अजीत शुक्ला, आरक्षक रविंद्र, आरक्षक सुरेंद्र पर प्राथमिक कार्रवाई करते हुए जांच का जिम्मा जावरा एसडीओपी को सौंपा गया है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रतलाम पुलिस दलाल के माध्यम से अवैध वसूली