इंदौर की पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन में संजय पटवर्धन अध्यक्ष, प्रदीप हरियाणी सचिव

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई। एसोसिएशन के कुल 15 पदों के लिए पहले से नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh212
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मध्यप्रदेश के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार पोलोग्राउंड में कार्यरत पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन इंदौर के त्रिवार्षिक चुनाव 20 जुलाई 2025 को होटल साउथ एवेन्यू में सम्पन्न हुए। इस दौरान एसोसिएशन की साधारण सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद सभा सचिव प्रदीप (राजकुमार) हरियाणी द्वारा एसोसिएशन की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे अध्यक्ष ने अनुमोदित किया। सभा में एसोसिएशन के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत कर सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त किया गया।

15 पदों के लिए हुए चुनाव

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई। एसोसिएशन के कुल 15 पदों के लिए पहले से नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। अध्यक्ष पद के लिए केवल संजय पटवर्धन का नाम प्राप्त हुआ, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

दोपहर में हुए चुनाव

बाकी पदों के लिए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई। इसके तहत दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया चली और बाद में सदस्यों ने मतदान किया। परिणामों की घोषणा में संजय पटवर्धन को अध्यक्ष और प्रदीप (राजकुमार) हरियाणी को सचिव पद के लिए चुना गया। 

ये भी पढ़ें... 

MP News: एमपी में चुनाव आयोग ने दी इन जिलों को मान्यता, जानें आयोग की लिस्ट में कुल कितने जिले

एमपी को मिलेगी एक और वंदेभारत ट्रेन, इंदौर-दिल्ली के बीच का सफर होगा आसान

सावन का महीना और कट जाएगी कर्मचारियों की सैलरी, मध्यप्रदेश में ई-अटेंडेंस ने फंसाया पेच

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 32 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज का मौसम

आगामी वर्ष का बजट भी हुआ पेश

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जेपी नागपाल ने आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया। महासचिव स्वप्निल गर्ग का स्वागत सचिव प्रदीप (राजकुमार) हरियाणी ने किया। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर शहर को जी-20 की दौड़ में रखने के लिए उद्योगपतियों को आव्हान किया। उनके द्वारा इसके लिए कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत किया।

सुझाए भी लिए गए

मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के विकास के लिए विभिन्न सुझाव भी एकत्र किए गए हैं। नए कार्यकाल में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभा में उपस्थित सदस्यों को पूर्व पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी दी गई। अपने उद्बोधन में सदस्यों ने कहा कि यह चुनाव एसोसिएशन के भविष्य की दिशा तय करने वाला साबित होगा, जिससे पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र के व्यवसायियों और उद्यमियों को नई ऊर्जा और नेतृत्व मिलेगा।

ये भी चुने गए

सचिव पद के लिए मात्र एक ही नाम प्रदीप (राजकुमार) हरियाणी का फार्म आया था, जो कि निर्विरोध सचिव पद पर चयनित हुआ। वरिष्ठ-उपाध्यक्ष पद के लिए धनंजय चिंचालकर, उपाध्यक्ष पद के लिए चांदमल जैन, सहसचिव पर राजेंद्र सुखेजा, कोषाध्यक्ष जेपी नागपाल  निर्वाचित हुए। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

MP News मध्यप्रदेश MP इंदौर Indore चुनाव अध्यक्ष सचिव