/sootr/media/media_files/2025/07/20/madhya-pradesh-election-commission-2025-07-20-16-54-19.jpg)
MP में दो साल पहले बनाए गए मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा जिलों को चुनाव आयोग ने मान्यता दी है। ये तीनों जिले 2023 में बनाए गए थे। मान्यता मिलने के बाद आयोग की लिस्ट में कुल 55 जिले शामिल हो गए हैं। अब इन जिलों के कलेक्टर विधानसभा सीटों के लिए अपीलीय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। दूसरी ओर, आयोग ने उन जिलों के कलेक्टरों को अपीलीय अधिकारी से मुक्त कर दिया है, जिनकी सीमा से ये नए जिले बने थे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन
चुनाव आयोग के सचिव सुमन कुमार दास ने नोटिफिकेशन जारी किया है। एमपी सरकार ने इसके आधार पर नोटिफिकेशन जारी किया। आयोग के आदेश के अनुसार, मऊगंज के कलेक्टर मऊगंज और देवतालाब विधानसभा क्षेत्रों के अपीलीय अधिकारी होंगे। पांढुर्णा कलेक्टर को पांढुर्णा और सौंसर विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। मैहर कलेक्टर को अमरपाटन और मैहर विधानसभा सीटों के लिए अपीलीय अधिकारी का अधिकार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें... लौट आए सीएम मोहन यादव Action में, SEIAA में चल रहे द्वंद्व पर कर सकते हैं कार्रवाई
पुराने जिलों के कलेक्टरों से अधिकार वापस
चुनाव आयोग ने उन जिलों के कलेक्टरों से अपीलीय अधिकार वापस ले लिए हैं, जिनसे नए जिले बने थे। पहले, सतना कलेक्टर मैहर और अमरपाटन विधानसभा सीटों के लिए अपीलीय अधिकारी थे। अब ये अधिकार हटा लिए गए हैं। मऊगंज और देवतालाब विधानसभा क्षेत्रों के लिए रीवा कलेक्टर से अधिकार वापस लिए गए हैं। सौंसर और पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के लिए छिंदवाड़ा कलेक्टर से भी यह अधिकार हटा लिया गया है।
ये भी पढ़ें... भोपाल में ई-रिक्शा बैन, सोमवार से ई-रिक्शा में नहीं बैठ पाएंगे स्कूली बच्चे, कलेक्टर का आदेश
नए जिलों में कलेक्टरों को नहीं थे चुनावी अधिकार
चुनाव आयोग ने इन नए जिलों के कलेक्टरों को पहले चुनावी अधिकार नहीं दिए थे। इसके कारण, चुनाव संबंधी कार्यों के बाद इन्हें रीवा, सतना और छिंदवाड़ा के कलेक्टरों से जानकारी प्राप्त करनी पड़ती थी। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग का सारा पत्राचार इन पुराने जिलों के कलेक्टरों से किया गया था।
ये भी पढ़ें...
MP News: एमपी में BA पास कर रहे मरीजों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिकों पर चला दिया चाबुक
कब बने थे मध्यप्रदेश के नए जिले
- मऊगंज जिला मध्यप्रदेश का 53वां जिला है। यह 15 अगस्त 2023 को रीवा से अलग होकर अस्तित्व में आया। मऊगंज रीवा संभाग का 5वां जिला है। इसका क्षेत्रफल 1866.88 वर्ग किलोमीटर है।
- प्रदेश का 54 वां जिला पांढुर्णा है। यह 2023 में छिंदवाड़ा से अलग होकर नया जिला बना। पांढुर्णा जबलपुर संभाग का 9वां जिला है। इसका क्षेत्रफल 1522.22 वर्ग किलोमीटर है।
- मैहर जिला मध्यप्रदेश का 55वां और रीवा संभाग का 6वां जिला है। इसे 2023 में सतना से अलग कर नया जिला बनाया गया। मैहर का क्षेत्रफल 2722.79 वर्ग किलोमीटर है।
मध्य प्रदेश के 55 जिलों का नामभोपाल, ग्वालियर, आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, गुना, हरदा, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, होशंगाबाद, मंदसौर, मुरैना, नागदा, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाहजापुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, श्योपुर, मैहर, मऊगंज, पांढुर्णा |
|
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩