एमपी में BA पास कर रहे मरीजों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिकों पर चला दिया चाबुक

ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिकों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 6 अवैध क्लिनिकों को सील किया जा चुका है। साथ ही विभाग ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
illegal-clinics-sealed-gwalior
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध और फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान, पिछले दो दिनों में छह क्लीनिकों को सील कर दिया गया, जो बिना किसी पंजीकरण के चलाए जा रहे थे। इन क्लीनिकों में कुछ लोग चिकित्सा कार्य कर रहे थे। इनके पास आवश्यक योग्यता नहीं थी, जैसे कि बीए पास और अन्य संबंधित डिग्रियां, जबकि वे एलोपैथिक उपचार दे रहे थे।

ये खबर भी पढ़िए...अब घर पर फ्री में मिलेगी इलाज की सुविधा, बस दाई-दीदी क्लीनिक योजना में करें अप्लाई

जानें कैसे हुआ अवैध क्लीनिकों का खुलासा

स्वास्थ्य विभाग के जरिए की गई जांच में पाया गया कि इन क्लीनिकों का किसी भी चिकित्सा पंजीकरण कार्यालय में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था। जांच में यह भी सामने आया कि कई चिकित्सक बिना उपयुक्त योग्यता के मरीजों का इलाज कर रहे थे। इससे मरीजों की सेहत को खतरा था। विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन अवैध क्लीनिकों को सील कर दिया। साथ ही दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

ये खबर भी पढ़िए...स्वास्थ्य विभाग को पता नहीं, मृतक के नाम से चल रहा निजी ट्रॉमा सेंटर, सरकारी डॉक्टर दे रहे सेवाएं

सील किए गए क्लीनिक

सील किए गए क्लीनिकों और दोषी डॉक्टरों की सूची में कुछ नाम प्रमुख हैं, जैसे:

  • डॉ. हनीफ खान (BHMS): शंकरपुर में उनका क्लीनिक था, जिसमें एलोपैथिक उपचार दिया जा रहा था। उनके पास CMHO कार्यालय में कोई पंजीकरण नहीं था।

  • डॉ. राहुल सेंगर (BSc नर्सिंग): इनका क्लीनिक किशन बाग, बहोड़ापुर खोज में था, जहां वे एलोपैथिक इलाज कर रहे थे। इनका भी कोई पंजीकरण नहीं था।

  • संतोष सिंह राणा (BA): शंकरपुर में दांतों का इलाज कर रहे थे, जबकि उनके पास बीए डिग्री थी, जो चिकित्सा कार्य के लिए पर्याप्त नहीं थी।

  • डॉ. कान्ति पंथ (BEMS): इन्हें एलोपैथिक इलाज करते हुए पकड़ा गया, जो उनके योग्यता से बाहर था।

  • टी.के. विश्वास (RMP): सिकंदर कम्पू में एलोपैथिक इलाज करते हुए पाए गए, और इनके पास कोई पंजीकरण नहीं था।

  • बृज किशोर प्रजापति (BHMS): सिकंदर कम्पू में ये एलोपैथिक और होम्योपैथिक दोनों तरह का इलाज कर रहे थे, और उनके पास भी कोई पंजीकरण नहीं था।

ग्वालियर में फर्जी क्लीनिक सील की खबर पर एक नजर...

  • ग्वालियर शहर में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध और फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह क्लीनिकों को सील किया।

  • इन क्लीनिकों में बिना पंजीकरण और योग्यता के चिकित्सक एलोपैथिक उपचार दे रहे थे।

  • दोषी चिकित्सकों में डॉ. हनीफ खान, डॉ. राहुल सेंगर, संतोष सिंह राणा, डॉ. कान्ति पंथ, टी.के. विश्वास, और बृज किशोर प्रजापति शामिल हैं।

  • स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिकों को बंद करने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

  • यह अभियान पूरे राज्य में फैलाने की योजना है, और ऐसे क्लीनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए...स्वास्थ्य विभाग के घोटालों की फाइल खोली तो आया पुलिस का नोटिस,शिकायत में कहा नेताजी की छवि खराब हो रही

स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने स्पष्ट किया कि बिना पंजीकरण और उचित योग्यता के चिकित्सा कार्य करना गैरकानूनी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे अवैध क्लीनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत और योग्य चिकित्सकों से ही इलाज कराएं। इसके साथ ही यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और जांच के बाद अन्य अवैध क्लीनिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध क्लीनिकों के खिलाफ अभियान

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान सिर्फ ग्वालियर तक सीमित नहीं रहेगा। विभाग का उद्देश्य पूरे राज्य में अवैध चिकित्सा पद्धतियों को समाप्त करना है। विभाग लगातार अवैध क्लीनिकों की सूची तैयार कर रहा है और इनके खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रहा है। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

ग्वालियर फर्जी डॉक्टर | स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई | ग्वालियर फर्जी क्लीनिक | Madhya Pradesh | MP News

MP News Madhya Pradesh MP मध्य प्रदेश ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई ग्वालियर फर्जी क्लिनिक ग्वालियर फर्जी डॉक्टर