कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के 'भीख' वाले बयान पर बवाल, युवक कांग्रेस ने किया घेराव का प्रयास

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने व इस्तीफा देने की मांग की। पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया।

author-image
Neel Tiwari
New Update
youth-congress-protest

पुलिस से भिड़ते दिखे एमपी युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र यादव Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर. मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस बयान से नाराज युवक कांग्रेस ने मंगलवार को जबलपुर में उनके निवास का घेराव करने का प्रयास किया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव ने किया, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें मंत्री के आवास तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने व इस्तीफा देने की मांग की। पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई।

इस बयान का हो रहा विरोध

1 मार्च को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल राजगढ़ जिले में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल हुए थे। उस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। नेता आते हैं और उन्हें अर्जियों से भरी टोकरी थमा दी जाती है। मंच पर उन्हें माला पहनाई जाती है और उनके हाथों में एक पत्र दिया जाता है। ये अच्छी आदत नहीं है। मांगने के बजाय देने की मानसिकता विकसित करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, इससे जीवन खुशहाल होगा और एक सुसंस्कृत समाज के निर्माण में मदद मिलेगी। भिखारियों की यह फौज समाज को मजबूत नहीं बना रही है। यह इसे कमजोर बना रही है।

युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव ने कहा,

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जो बयान दिया है, वह न केवल देशवासियों का अपमान है, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों पर भी सवाल खड़ा करता है।

यह खबर भी पढ़ें... भीख वाले बयान पर बीजेपी नेताओं को कटोरे भेजेगी कांग्रेस, कहा- जनता को कीड़ा-मकोड़ा समझते हैं प्रहलाद पटेल

मंत्री निवास की ओर बढ़े प्रदर्शनकारी, पुलिस ने रोका

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दोपहर में जुलूस निकालकर मंत्री निवास की ओर कूच किया। प्रदर्शन की सूचना पहले ही प्रशासन को मिल चुकी थी, इसलिए मंत्री के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। जैसे ही युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री के घर के करीब पहुंचे, पुलिस ने उन्हें कुछ दूरी पर ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को काबू में रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया।

प्रदर्शनकारी "मंत्री माफी दो" और "प्रह्लाद पटेल इस्तीफा दो" के नारे लगाते रहे। युवक कांग्रेस के नेता मितेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री पटेल ने जानबूझकर अपने समर्थकों को पहले से ही घर में बुला लिया था, ताकि प्रदर्शन को विफल किया जा सके।

यह खबर भी पढ़ें... पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के बिगड़े बोल- मंत्री पटेल को भिखारी, मंत्री कैलाश को पाखंडी राजनेता बोला

युवक कांग्रेस का आरोप: मंत्री ने घर में इकट्ठा किए थे 1000 लोग

युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने हमारे आंदोलन को रोकने के लिए पहले से ही 500 से 1000 लोगों को अपने घर में इकट्ठा कर लिया था। यह लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश है। सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।

यादव ने कहा कि यदि मंत्री ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी, तो युवक कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें... कांग्रेस के जीतू पटवारी के पक्ष में प्रहलाद पटेल ने एक्स पोस्ट कर की ये अपील

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल से बिना शर्त माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की गई। युवक कांग्रेस ने प्रशासन को स्पष्ट कर दिया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे और मंत्री के खिलाफ हर जिले में प्रदर्शन करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें... मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेसियों ने लगाया मुखौटा, हाथों में पकड़ाया कटोरा

एमपी न्यूज कांग्रेस Jabalpur News जबलपुर युवक कांग्रेस mp news hindi मितेंद्र यादव एमपी के मंत्री प्रह्लाद पटेल