/sootr/media/media_files/2024/10/27/5cSaWNKdEU7lvCpdb5Dc.jpg)
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार रात को ही 177 सदस्सीय नई कार्यकारिणी का ऐलान किया था। इसमें इंदौर के कई नेताओं को भी शामिल किया गया था। इसी बीच इंदौर कांग्रेस के नेता प्रमोद टंडन ने बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। टंडन ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की बात कही। प्रमोद टंडन के इस्तीफे से नई कार्यकारिणी में चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है। प्रमोद टंडन को नई कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था।
बताई यह वजह
प्रमोद टंडन ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है। टंडन ने इस्तीफे में लिखा है, अपने स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए मैं अपनी भूमिका का निर्धारण बाद में करूंगा। मुझे इतने वर्षों तक कांग्रेस के कई पदों पर रहने का मौका दिया। उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
इंदौर में टंडन, मल्हार और शुक्ला हुए कांग्रेसी, अग्रवाल समाज ने बागड़ी के लिए मांगा टिकट
कौन हैं प्रमोद टंडन
बताते चलें कि प्रमोद टंडन इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं। टंडन ने साल 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ी थी और बीजेपी में आ गए थे, लेकिन साल 2023 में वह बीजेपी से इस्तीफा देकर वापस कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, हमने तो पहले ही कहा था कि जीतू पटवारी 10 माह बाद भी जब अपनी कार्यकारिणी घोषित करेंगे तो जमकर बवाल होगा। उन्होंने कहा कि पहला विकेट गिर गया। घोषित सूची में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किये गये प्रमोद टंडन ने ना सिर्फ पद से, बल्कि कांग्रेस को भी टाटा बाय-बाय कर दिया है। अभी तो आगे-आगे देखिये बवाल की तो अभी शुरुआत है। अभी तो पुतले जलेंगे, इस्तीफे होंगे, प्रदर्शन होंगे।
हमने तो पहले ही कहा था कि जीतू पटवारी 10 माह बाद भी जब अपनी कार्यकारिणी घोषित करेंगे तो जमकर बवाल होगा....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 26, 2024
पहला विकेट गिरा...
घोषित सूची में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किये गये प्रमोद टंडन ने ना सिर्फ़ पद से , बल्कि कांग्रेस को भी टाटा - बाय - बाय कर दिया....
अभी तो… pic.twitter.com/lOCYuCqShT
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक