/sootr/media/media_files/elAn42YDwM1ChE4BNmqt.jpg)
इंदौर में संपत्ति के घरेलू विवाद में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता और शिल्पी आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने मर्यादाएं ताक पर रख दी। उन्होंने छोटे भाई की पत्नी संगीता के साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया, जिसका वीडियो भी सामने आया। अब राऊ थाने में पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर लिया है।
यह है विवाद
वर्मा के छोटे भाई हरिनारायण के साथ संपत्ति का विवाद है। परिवार द्वारा एक यश ढाबा संचालित किया जाता है, जिस पर दोनों भाई हक चाहते हैं। इसी को लेकर विवाद लंबे समय से जारी है। सोमवार को इसे लेकर फिर दोनों के बीच विवाद हुआ, इसमें छोटे भाई की पत्नी भी आ गई। विवाद के दौरान नाराज बीजेपी नेता वर्मा ने उन्हें धक्का दे दिया, मारपीट की और अपशब्द कहे। उन्होंने आरोप लगाए कि जेठ वर्मा ने जान से मारने की धमकी तक दी।
पुलिस को पीड़ित महिला ने यह बताया
पुलिस को उनके भाई और पत्नी ने वीडियो दिखाकर केस दर्ज करने का आवेदन दिया। इसके साथ ही बताया कि घटना वाले दिन वह अपने भाई राजेश चौहान के साथ यश ढाबे पर सफाई के लिए पहुंची थी। वहां पहले से ही जेठ नंदकिशोर वर्मा बैठे थे, उन्होंने देखते ही कहा कि संगीता यहां क्यों आई है। इसके बाद मेरे साथ गलत व्यवहार किया, चरित्र को लेकर अनर्गल बातें कही और मारपीट की। इस मामले में टीआई राजपाल राठौर ने कहा कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में लिया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक