इंदौर में सोने का कम वजन बताकर चर्चा में आए पंजाब ज्वेलर्स के शोरूम पर ग्राहकों से ठगी ( madhya pradesh Punjab jewellers ) की यह कोई पहली कहानी नहीं है। भोपाल में तो यह कंपनी ( bhopal Punjab jewellers fake diamonds ), एक ग्राहक को नकली हीरा तक बेच चुकी है। जाहिर है ज्वेलरी के व्यापार में नकली साख दिखाकर ग्राहकों की जेब खाली करना पंजाब ज्वेलर्स की आदत में शुमार है। आइए बताते हैं किस तरह भोपाल में इस संस्थान ने ग्राहक को नकली हीरा थमा दिया था…
2014 में बेचा था नकली हीरा
अक्टूबर 2020 में भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित प्रतिष्ठित ब्रांड पंजाब ज्वेलर्स ( Punjab jewellers bhopal ) के खिलाफ नकली हीरा बेचने को लेकर FIR दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता सैयद तारिक के अनुसार उनके पैरों के नीचे से उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उनको पता चला की उनकी 17 लाख की डायमंड ज्वेलरी तो नकली है ( bhopal Punjab jewellers fir )। तारिक के अनुसार उन्होंने 2014 में मालवीय नगर के पंजाब ज्वेलर्स से ज्वैलरी खरीदी थी। 5 साल बाद 2019 में जब तारिक दूसरे ज्वेलर्स के यहां इसको एक्सचेंज कराने पहुंचे तो उन्हें इसके नकली होने का पता चला। दुकानदार ने उन्हें बताया कि यह हीरा तो नकली है। विश्वास नहीं होने पर तारिक ने भोपाल और हैदराबाद की लैब में इसकी जांच कराई। जांच में भी ज्वैलरी के इस्तेमाल हीरे नकली पाए गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई। तारिक की शिकायत पर पुलिस और EOW ने पंजाब ज्वेलर्स के मालिक दर्पण आनंद और मैनेजर राजेश चोपड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
ये खबर भी पढ़िए...पंजाब ज्वेलर्स पर केस : रिंग में सोने का वजन बताया कम, वेट मशीन में गड़बड़ी
thesootr links