घटिया निर्माण करने पर पीडब्ल्यूडी ने दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंताओं के निर्देशन में गठित सात दलों द्वारा इन 35 निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया था। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर की गई समीक्षा में कई खामियां सामने आई थीं।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
PWD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. सात जिलों में घटिया निर्माण करने वाली दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों को मध्य प्रदेश में ब्लैक लिस्टेड किया गया है। लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी ने इन कंपनियों के निर्माण कार्यों की निगरानी में लापरवाही बरतने पर छह इंजीनियरों को नोटिस जारी किए गए हैं। घटिया और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों पर यह कार्रवाई लोक निर्माण विभाग ने समीक्षा बैठक के बाद की है।

35 निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की समीक्षा

मध्य प्रदेश में सड़क, भवन और पुलों के निर्माण कार्यों की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर की गई समीक्षा के दौरान गुणवत्ता और समय सीमा की अनदेखी सामने आई है। प्रदेश के हरदा, जबलपुर,श्योपुर, खरगोन, सिंगरौली, नीमच और सागर जिलों में लोक निर्माण विभाग की सड़क और पुल इकाई द्वारा 21, पीआईयू द्वारा भवन निर्माण के 4, सड़क विकास निगम द्वारा 7 और भवन विकास निगम द्वारा 3 निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। 

पीडब्ल्यूडी की बैठक में सामने आई गड़बड़ी

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता स्तर पर गठित सात दलों द्वारा इन 35 निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया था। जिसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई थी। निर्माण कार्यों की निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा राजधानी में विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई जिसमें कई खामियां सामने आई थीं। जिसके आधार पर विभागीय समिति द्वारा निर्माण एजेंसी सहित इन कामों की निगरानी के लिए तैनात अधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। 

ये खबरें भी पढ़िए :

Business LIVE: लगातार गिरावट के बाद, सोने-चांदी के दाम बढ़े, जानें आज के रेट

मध्य प्रदेश की पैराडाइज वैली में मिलेगा केरल मुन्नार जैसा मजा, दोस्तों क साथ घूमने का बनाएं प्लान

दो ठेकेदार कंपनी ब्लैकलिस्ट

लोक निर्माण विभाग के जांच दल को श्योपुर जिले में पिपरवास से वामनवास के बीच सड़क और पुल के निर्माण में गुणवत्ता में कमी मिली थी। इसको देखते हुए विभागीय समिति की समीक्षा के बाद कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और उपयंत्री को नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं निर्माण कंपनी मेसर्स मुन्नालाल राठौर को ब्लैक लिस्ट किया गया है। श्योपुर में ही दादूनी से चिमलका के बीच सड़क का निर्माण कार्य भी संतोषजनक नहीं पाया गया। इसको देखते हुए यहां निगरानी कर रहे कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और उपयंत्री की दो- दो वेतनवृद्धियां रोकी गई हैं। वहीं निर्माण एजेंसी जेके ट्रेडर्स को भी ब्लैक लिस्टेड किया गया है। 

ये खबरें भी पढ़िए :

दोस्ती, जुनून और जहर...दो सहेलियां एक दूसरे से करती थीं प्यार; फिर जो हुआ...?

सागर में पहली बार मनाई गई देव दिवाली, घाटों पर दिखा वाराणसी की गंगा आरती और आतिशबाजी जैसा माहौल

सख्ती देख बढ़ाई काम की रफ्तार

पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश में विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जा रही है। भास्कराचार्य संस्थान के समन्वय से विभागीय अधिकारी अगले सप्ताह फिर सड़क, पुल और भवन निर्माण के कामों की समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा को देखते हुए प्रदेश भर में जारी सड़क निर्माण, मेंटेनेंस, रोड मार्किंग, ब्लैक स्पॉट के रेक्टिफिकेशन को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश मैदानी अमले को दिए गए हैं। वहीं बरसात के बाद कराए जाने वाले काम भी तय सीमा में पूरा करने कहा गया है।  

कार्यपालन यंत्री इंजीनियर घटिया निर्माण ठेकेदार कंपनी मध्य प्रदेश भवन निर्माण पुल सड़क कंपनी लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी
Advertisment