/sootr/media/media_files/2025/11/06/friendship-passion-poison-chhindwara-2025-11-06-15-08-28.jpg)
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 19 अक्टूबर को एक आत्महत्या की घटना ने सबको चौंका दिया था। वहीं, जब पुलिस ने मामले की तह तक जांच की, तो सामने आई दिल दहला देने वाली सच्चाई। यह कोई साधारण आत्महत्या नहीं थी, बल्कि दो सहेलियों के बीच प्यार और जुनून का खौफनाक परिणाम था। जानें क्या थी लता मंडलार की मौत की वजह...
मौत के रास्ते पर निकल पड़ी दोस्ती
लता मंडलवार और मयूरी श्रीवास्तव एक-दूसरे की अच्छी सहेलियां थीं। दोनों एक साथ वक्त बितातीं, पर क्या कोई सोच सकता था कि एक दिन यह दोस्ती इतनी खतरनाक बन जाएगी?
मयूरी का लता के प्रति प्यार इतना जुनूनी हो गया कि उसने लता से उसके पति और बच्चों को छोड़ने का दबाव डालना शुरू कर दिया। वहीं, लता मयूरी को समाज और परिवार के डर से बार-बार मना करती रही।
ऐसे में मयूरी लता से बोली- या तो मेरे साथ रहो, या हम दोनों मर जाते हैं। वहीं, अब यह प्यार एक खौफनाक दबाव बन गया था, जिससे लता परेशान हो गई थी।
ये खबर भी पढ़िए...जहरीला कफ सिरप बना काल: छिंदवाड़ा की एक और मासूम बच्ची की मौत, आंकड़ा 26 पर पहुंचा
इनकार से बौखलाई सहेली ने दिया जहर
जब लता ने अपने परिवार को छोड़ने से इनकार किया, तो मयूरी का प्यार डर और जुनून में बदल गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान मयूरी ने पास रखे जहरीले पदार्थ को लता को दे दिया।
जब लता ने जहर पी लिया, तो मयूरी ने तुरंत लता के परिवार वालों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दी, जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और लता की मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़िए...छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: देशभर में सिरप की जांच अब जरूरी, अब तक 25 मौतें
एमपी पुलिस ने किया खुलासा
अंबाड़ा पुलिस ने इस मामले में गहरी जांच की और मयूरी श्रीवास्तव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। आरोपी मयूरी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मयूरी ने अपने बयान में कहा कि यह एकतरफा प्यार नहीं था, बल्कि लता भी उससे प्यार करती थी, लेकिन वह परिवार के डर से उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। मयूरी ने पहले से ही जहर अपने पास रखा हुआ था, और जब लता ने मना किया तो उसे जबरन जहर दिया था।
मामले की जांच अभी भी जारी
इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है, और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। यह मामला सिर्फ एक दोस्ती का नहीं, बल्कि एक जुनूनी प्यार का भी था, जो एक भयावह हादसे में तब्दील हो गया।
ये खबर भी पढ़िए...छिंदवाड़ा न्यूज: बच्चों की मौत से जुड़े अमानक कफ सिरप सहित अन्य स्टॉक सील
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us