चूहों ने खोखला कर डाला पुल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को देना पड़ा ये आदेश

अशोकनगर ( Ashoknagar ) में 30 साल पुराना ओवरब्रिज चूहों के कुतरने के कारण खोखला हो गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) का दावा है कि चूहों ने ब्रिज के अंदर मिट्टी निकालकर इसे खोखला कर दिया।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
jyotiraditya scindia..
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के अशोकनगर ( Ashoknagar ) में 30 साल पुराना ओवरब्रिज चूहों के कुतरने के कारण खोखला हो गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) का दावा है कि चूहों ने ब्रिज के अंदर मिट्टी निकालकर इसे खोखला कर दिया, जिससे ब्रिज का सीसी स्लैब धंस गया और कई जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यह मामला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) के संज्ञान में आया और उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

नए ओवरब्रिज की योजना

ग्वालियर से ब्रिज कॉर्पोरेशन ( Bridge Corporation ) के कार्यपालन यंत्री रविंद्र शर्मा अशोकनगर ( Ashoknagar ) पहुंचे और पुराने पुल का निरीक्षण किया। यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए नए ओवरब्रिज के लिए स्थान का चयन भी किया गया है, ताकि भविष्य में इस समस्या का समाधान हो सके।

ग्वालियर की महिलाएं बनाएंगी ब्रिटानिया बिस्किट, कंपनी खोलेगी फैक्टरी

30 साल पहले माधवराव सिंधिया ने बनवाया था पुल

जानकारी के अनुसार ये पुल 30 साल पहले माधवराव सिंधिया द्वारा बनवाया गया था। समय के साथ बढ़ते ट्रैफिक और चूहों के बिल बनाने के कारण पुल की स्थिति खराब हो गई, जिससे बड़ा हिस्सा टूट गया और दुर्घटना की आशंका बढ़ गई।

पुराने पुल की मरम्मत और नए पुल का निर्माण

प्रशासन ने पुराने पुल की मरम्मत की योजना शुरू कर दी है ताकि इसे फिर से उपयोग में लाया जा सके। नए ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र भारिल और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के किस फैसले से खुश हो गए एलन मस्क, कहा शुक्रिया

चूहों ने किया ब्रिज को खोखला

ब्रिज कॉर्पोरेशन के इंजीनियर रवि शर्मा ने बताया कि चूहों ने पुल के अंदर मिट्टी निकालकर उसे अंदर से खोखला कर दिया था। इसके कारण पुल का सीसी स्लैब कमजोर होकर अचानक टूट गया, जिससे पुल में बड़ा गड्ढा बन गया है और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

नया सीसी स्लैब और चूहों से बचाव के उपाय

PWD विभाग ने बताया कि ओवरब्रिज को सुधारने के लिए नए सीसी स्लैब डाले जाएंगे। इसके अलावा, चूहों के दोबारा अंदर न घुस पाने के लिए पानी निकासी वाले स्थानों पर कांच के टुकड़े भरे जाएंगे, जिससे भविष्य में ब्रिज सुरक्षित रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अशोकनगर मध्य प्रदेश MP News PWD अशोकनगर न्यूज ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia चूहों ने कुतरा पुल