Queens college : इंदौर के क्वींस कॉलेज में बढ़ाई फीस, गुस्साए पैरेंट्स ने हंगामा कर मांगा जिम्मेदारों से जवाब

इंदौर के खंडवा रोड स्थित क्विंस कॉलेज में फीस बढ़ाने के नाम पर मनमानी सामने आई है। फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मंगलवार को दर्जनों पैरेंट्स एकजुट हुए और क्लींस कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
एडिट
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News : इंदौर के खंडवा रोड स्थित क्वींस कॉलेज में फीस बढ़ाने के नाम पर मनमानी सामने आई है। फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मंगलवार को दर्जनों पैरेंट्स एकजुट हुए और क्वींस कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

स्कूल पहुंचे पैरेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट से कहा कि बिना किसी वजह के हर साल फीस बढ़ाई जा रही है, जिससे मिडिल क्लास फैमिली परेशान हो चुकी है। पैरेंट्स ने कहा जिम्मेदारों द्वारा हमें बोला जा रहा है कि साल 2028 में स्कूल में कुछ सुविधाएं बढ़ाने जा रहे हैं इसलिए फीस में बढ़ोतरी की गई, जबकि ये गलत है बिना किसी बड़े रीजन के फीस नहीं बढ़ाई जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : The Sootr Campaign | रोजगार पर Madhya Pradesh सरकार के दावे-वादों की हकीकत | ONE TIME FEES

क्वींस कॉलेज पर पैरेंट्स ने लगाया आरोप

पैरेंट्स ने बताया जब हम सारे पैरेंट्स इकट्ठा होकर पहुंचे और हमने फीस की बढ़ोतरी का कारण पूछा तो हमें बोला गया कि साल 2028 में जो सुविधाएं बच्चों को मिलेंगी, उसकी फीस अभी से भरनी पड़ेगी। भले ही वो सुविधा आज मिल रही हो या नहीं। इस पर पैरेंट्स भडक़ गए और कहा जब सुविधा साल 2028 में देने वाले हो तो फीस भी उसी टाइम लेना, अभी क्यों ली जा रही है...?

ये खबर भी पढ़ें : CG News | शिक्षा सुधारने का नया मॉडल, 27 NGO's के हाथों में School Education

जाएंगे कलेक्टर के पास 

पैरेंट्स का कहना है कि अगर स्कूल मैनेजमेंट फीस कम नहीं करता है या समाधान नहीं निकालता है तो हम सभी पैरेंट्स जल्द ही इंदौर कलेक्टर के पास जाकर लिखित में शिकायत करेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : One Time Fees | The Sootr की मुहिम को मिला हजारों युवाओं का साथ | मोहन सुन लो पुकार !

पैरेंट्स की मांग

-पुरानी फीस स्ट्रक्चर लागू हो
-साल 2028 की सुविधाओं का पैसा अभी ना लिया जाए।
-फीस बढ़ोतरी का आधार स्पष्ट किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : MP School Summer Vacation 2025: छात्रों को 46 दिन की छुट्टी, शिक्षकों में नाराजगी

ये कहना है स्कूल के जिम्मेदार व्यक्ति का :-
शासन के निर्देशानुसार बढ़ाई है फीस

क्वींस कॉलेज कमेटी मेंबर ने बताया 500 रुपए हर माह एक बच्चे से ले रहे है और ये सभी को देना अनिवार्य नहीं है और इसके बदले में काउंसलिंग, करियर काउंसलिंग और सेमिनार के लिए अलग से टीम बुलवाई जाती थी। ये वैकल्पिक है और जो भी फीस बढ़ाई है वो शासन के निर्देशानुसार बढ़ाई है। 

स्कूल के जिम्मेदारों ने दिया ये जवाब :-

क्वींस कॉलेज के ओनर रमेश मूलचंदानी से जब द सूत्र ने इस विषय पर बात की तो उन्होंने ये कहा :-

-मंगलवार को क्लींस कॉलेज के बाहर करीब 50-60 पैरेंट्स आए थे और हंगामा कर रहे थे। दरअसल, उन्हें एनुअल चार्जेस को लेकर कुछ कन्फ्यूजन था कि जो पैसे मंथली लिए जा रहे हैं वो कंपल्सरी है जबकि ऐसा नहीं है वो चार्जेस जिन्हें देना था वे दें, जिन्हें नहीं देना वे न दे। 
-दरअसल, हम सीबीएसई के तहत प्रतिमाह 500 रुपए चार्ज पैरेंट्स से ले रहे थे जिसमें दिल्ली की स्पेशल टीम बच्चों और उनके पैरेंट्स को भी स्पेशल एजुकेशन देगी और काउंसलिंग भी होगी।
-इस तरह प्रतिमाह तीन दिन की क्लास लगती और परंतु कुछ पैरेंट्स को लगा कि सभी को ये अमाउंट देना है जबकि ऐसा नहीं था। बल्कि इसमें तो बीच में भी विड्रा कर सकते थे।
-साथ ही गवर्नमेंट की गाइडलाइन के चलते नियमानुसार 8 से 10 प्रतिशत फीस में जो प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होती है वो की गई है। इसके लिए पैरेंट्स को कोई  आपत्ति भी नहीं थी 
(रमेश मूलचंदानी ने बताया क्लींस कॉलेज की प्रिंसिपल गीता सोमशेखरन ये सब बात करने के लिए अथॉराइज्ड हैं मैं नहीं।)

Indore advice to animal parents madhyapradesh mpnews after becoming parents caught in controversies School fees 70 percent fees 50 % fees 241 government schools 100 feesdi vetan