कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को राहुल गांधी ने वर्चुअली किया संबोधित बोले-एमपी में भी हुआ चुनाव चोरी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्चुअली मांडू में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में अपने विचार साझा किए। उन्होंने जातिगत जनगणना, सामाजिक आर्थिक क्रांति और आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
rahul-gandhi-manadu
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धार जिले के मांडू में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को 95% जनता की लड़ाई लड़नी है, जिसमें दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के साथ सामान्य वर्ग के गरीबों की आवाज बननी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मिशन के रूप में इन वर्गों के कल्याण और न्याय की बात की।

चुनाव चोरी की बात फिर दोहराई

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चुनावों पर बात करते हुए आरोप लगाया कि इन दोनों राज्यों में चुनाव चोरी किए गए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक लाख नए वोटर आए थे, जिनके वोट से बीजेपी ने भारी जीत हासिल की, और इस प्रक्रिया में चुनाव आयोग का भी सहयोग था। उन्होंने मध्य प्रदेश में भी चुनाव चोरी होने का आरोप लगाया और पार्टी को सतर्क रहने की सलाह दी।

ये खबर भी पढ़िए...मांडू में कांग्रेस विधायकों की क्लास शुरू, हरीश चौधरी ने किया शुभारंभ

'जातिगत जनगणना से बीजेपी डरती है'

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे से डरती है, क्योंकि यह डेटा हिंदुस्तान की सच्चाई सामने लाएगा। राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। सरकारी नौकरियों में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और महिलाओं को अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना का जातिगत सर्वे अन्य राज्यों में लागू किया जाएगा, जहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।

ये खबर भी पढ़िए...भोज मुक्त विश्वविद्यालय से Answer sheet गायब, 40 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट रुका

50% आरक्षण की दीवार तोड़ेगी कांग्रेस

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संसद में 50% आरक्षण की दीवार को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पहले आरएसएस के लोग संविधान बदलने और जाति जनगणना को रोकने की बात करते थे। अब बीजेपी जाति सर्वे कराने की बात कर रही है, क्योंकि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर दबाव डाला।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर में देहदानी आनंद मोहन वर्मा को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

क्या बोले हरीश चौधरी और उमंग सिंघार?

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी ताकत बनाने के लिए करना होगा। उन्होंने जातिगत जनगणना को राहुल गांधी की बड़ी सोच बताया। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए, कांग्रेस के नव संकल्प को गरीबों, महिलाओं और आदिवासियों की खुशहाली के रूप में परिभाषित किया।

विवेक तन्खा ने ED और CBI पर किया हमला

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने वर्चुअल जुड़कर कहा कि ईडी और सीबीआई अब सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट को मजबूत करने और कानून का सहारा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि 17 वकीलों की एक टीम तैयार की गई है, जो कांग्रेस के अधिकारों की रक्षा करेगी।

दूसरे दिन क्या होगा?

👉 दूसरे दिन के पहले सत्र में राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन कांग्रेस के मूल सिद्धांत, वैचारिक दिशा, संविधानवाद, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर संबोधन देंगे।

👉 दोपहर 12 बजे से कांग्रेस की स्थापना से लेकर वर्तमान के दौर तक कांग्रेस की संघर्ष गाथा पर आधारित वीडियो दिखाया जाएगा।

👉 दोपहर 12:30 बजे से सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत डिजिटल और सोशल मीडिया पर रणनीति बताएंगी। वे एक्स (X), फेसबुक के प्रभावी उपयोग, शॉर्ट वीडियो बनाने, ट्रोलिंग से निपटने और डिजिटल इमेज बनाने के तरीके पर जानकारी देंगी। दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक लंच ब्रेक होगा।

👉 2:30 बजे से करीब 90 मिनट विधायकों के लिए ओपन सेशन होगा। इस सत्र में विधायक अपनी जमीनी चुनौतियों, अनुभव और रणनीतिक सुझाव देंगे। शाम 4 से 5 बजे तक दो दिनों के शिविर में हुई चर्चाओं और निष्कर्षों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश राहुल गांधी कांग्रेस MP बीजेपी जातिगत जनगणना विवेक तन्खा अजय माकन हरीश चौधरी उमंग सिंघार मांडू नव संकल्प शिविर सुप्रिया श्रीनेत