/sootr/media/media_files/2025/10/01/railway-alp-final-result-2025-10-01-19-01-16.jpg)
BHOPAL. भारतीय रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षा से जुड़ी श्रेणी सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने 1 अक्टूबर 2025 को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
इस घोषणा के साथ ही देशभर से 18,735 सफल उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिन्हें अब दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण (Medical Examination) की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद सभी को 120 दिनों का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके उपरांत वे भारतीय रेलवे में एएलपी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, रेलवे को लोको पायलट प्रमोशन परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच के आदेश
ये खबर भी पढ़िए...NCRB 2023 रिपोर्टः महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में मध्यप्रदेश पांचवें स्थान पर
ये बिलासपुर के लिए
3. पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी
👉CBT-1 परीक्षा 5 दिनों में 15 शिफ्ट्स में आयोजित की गई, जो 156 शहरों और 346 केंद्रों पर संपन्न हुई। CBT-2 परीक्षा 2 दिनों में 4 शिफ्ट्स में हुई, जो 112 शहरों और 213 केंद्रों पर आयोजित की गई। CBAT परीक्षा 2 दिनों में 3 शिफ्ट्स में 84 शहरों और 186 केंद्रों पर हुई। 👉चयनित उम्मीदवारों को 120 दिनों का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से समझ सकें और भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट के रूप में कार्य करने के लिए तैयार हो सकें। |
ये भोपाल के लिए
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने आयोजित की थी परीक्षा
पहला चरण (CBT-1): 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित हुआ, जिसमें 5 दिनों में 15 शिफ्ट्स में परीक्षाएं ली गईं। इसके लिए देशभर में 156 शहरों और 346 केंद्रों पर परीक्षा हुई।
दूसरा चरण (CBT-2): 2 मई और 6 मई 2025 को आयोजित किया गया। यह 2 दिनों में 4 शिफ्ट्स में संपन्न हुआ, जिसके लिए 112 शहरों और 213 केंद्रों पर परीक्षा हुई।
कंप्यूटर आधारित एपटिट्यूड टेस्ट (CBAT): दूसरे चरण में सफल उम्मीदवारों के लिए 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया। यह परीक्षा 2 दिनों और 3 शिफ्ट्स में 84 शहरों और 186 केंद्रों पर संपन्न हुई।
ये खबर भी पढ़िए...रेलवे भर्ती 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए 1 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी