रेलवे ने फिर बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 10 ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट

भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 10 से 20 जून तक नहीं चलाने का फैसला लिया। पश्चिम मध्य रेलवे ने कटनी-बीना रेलखंड पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
trains canceled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. रेल यात्री कृपया ध्यान दें अगर आप जून में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में यात्रा का प्लान बना रहे हैं, या फिर टिकट बुक करवा चुके हैं तो ठहर जायें। ये खबर आपके लिए है। पश्चिम मध्य रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल (many trains canceled) की हैं। भोपाल से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को जून महीने में कई दिनों तक नहीं चलेंगी। रेलवे ने ट्रैक मेंटेनेंस और नान इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking function) के चलते की वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया है। रेलवे के इस निर्णय के बाद यात्रियों की फिर मुसीबत बढ़ गई है।

इस कार्यों के चलते कैंसिल रहेगी ट्रेनें

दरअसल, रेलवे अपने विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड (Katni-Bina Railway Section) के असलाना स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस वजह से रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (Bhopal-Bilaspur Express) समेत 10 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

Lok Sabha Elections : बीजेपी ने Congress पर फोड़ा कम वोटिंग का ठीकरा

बाप -बेटे का कत्ल कर आजाद घूम रहे कातिल, पुलिस को चकमा देकर लगातार भाग रही शातिर जोड़ी

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद

गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर 10 से 20 जून तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 से 21 जून तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू 10 से 20 जून तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू 10 से 20 जून तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 10 से 20 जून तक रहेगी।

गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 से 20 जून तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 20 जून तक निरस्त रहेगी। 

गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 से 21 जून तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 19 जून तक निरस्त रहेगी। 

गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 21 जून तक निरस्त रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

लोकसभा चुनाव : विजयवर्गीय की खास रणनीति, अब 25 लाख रुपए के डेवलपमेंट का क्यों दिया ऑफर

MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा 2019 की कानूनी लड़ाई खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रक्रिया सही मानी

West Central Railway कटनी-बीना रेलखंड नान इंटरलॉकिंग कार्य कई ट्रेनें कैंसिल Katni-Bina Railway Section non interlocking function many trains canceled भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस Bhopal-Bilaspur Express पश्चिम मध्य रेलवे