New Update
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BHOPAL. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार सेवाओं में विस्तार कर रहा है। अब रेलवे में यात्री सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया लिया है।
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल ने गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक किया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09314 भोपाल–उज्जैन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाकर 1 जनवरी 2025 तक किया गया है। इसकी जानकारी पश्चिम मध्य रेल, भोपाल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी।
भोपाल- उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्टेशन पर हाल्ट दिया गया। स्पेशल ट्रेन का मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर पर स्टॉपेज है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस-139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।