देश में त्योहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। नवरात्रि का त्योहार चल रहा है। इस दौरान रेल यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अब त्योहार के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये काम की खबर है। कई बार देखा गया है कि त्योहार के दौरान यात्री व्रत रखते हैं लेकिन ट्रेन में सफर करने के दौरान उन्हें फलाहार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। रेलवे ने रतलाम, उज्जैन, चित्तौड़गढ़ समेत देश के 150 से ज्यादा स्टेशनों पर स्पेशल थाली शुरू की है। इससे यात्री नवरात्रि और दूसरे त्योहारों के दौरान खाने-पीने की चिंता किए बिना सफर कर सकेंगे।
कैसे करें ऑर्डर?
ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री इस खास थाली को ऑनलाइन, मोबाइल ऐप, IRCTC की ई-कैटरिंग साइट के जरिए ऑर्डर कर सकेंगे। इसका मेन्यू गुणवत्ता और पोषण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
बता दें कि त्योहारी सीजन में गणेश उत्सव से लेकर दीपावली तक 21 से ज्यादा प्रमुख व्रत और उपवास आते हैं। इस दौरान ट्रेनों में सफर करते समय यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि स्टेशन पर फल नहीं मिलते थे। इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली शुरू की है।
कितनी है कीमत?
रतलाम, उज्जैन और चित्तौड़गढ़ के तीनों स्टेशनों पर गुरुवार से व्रत स्पेशल थाली मिलना शुरू हो गई है। रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 स्थित जन आहार केंद्र पर स्पेशल थाली मिल रही है। पहले दिन 13 थाली की बिक्री हुई। इसकी कीमत 70 रुपए रखी गई है। वहीं अगर कोई यात्री सिर्फ साबूदाना खिचड़ी खाना चाहे तो उसे 20 रु. प्लेट मिल जाएगी। मंडल के स्टेशनों पर साबूदाने की खिचड़ी, सलाद (खीरा/टमाटर/गाजर), दही, सूजी का हलवा अन्य तरह के आइटम भी मिल जाएंगे।
व्यवस्था की रोजाना होगी निगरानी
इस नई व्यवस्था की रोजाना निगरानी की जाएगी। इसके लिए स्टेशन स्टाफ को खास निर्देश दिए गए हैं। इसमें भी गुणवत्ता का खास ध्यान रख जाएगा, क्योंकि फलाहार जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए इसके निर्माण और बिक्री में विशेष सतर्कता की जरूरत है। पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि लोगों की आस्था और परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक