बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग काम तेजी से पूरा किया गया है। प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के चलते कार्य समय से पहले पूरा होने के कारण, आज से भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित रद्द की गई छह ट्रेनों को पुन: शुरू किया जा रहा है।
अपने निर्धारित समय-सारणी पर चलेंगी ट्रेंन
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एनटीईएस/139 रेल मदद से ट्रेनों की सही स्थिति जानने का विकल्प दिया है। इस सेवा से यात्री अपनी यात्रा को और भी सुगम बना सकते हैं। असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ली जा सकती है।
ये भी पढ़ें... Railway News : 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, 6 का रूट डायवर्ट, रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन को भी किया रद्द
यह ट्रेनें हो रहीं फिर से शुरू
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर 2024 को फिर से शुरू होगी।
- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर 2024 को शुरू होगी।
- 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 अक्टूबर 2024 को बहाल रहेगी।
- 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 12 अक्टूबर 2024 को संचालित होगी।
- 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 11 अक्टूबर 2024 को फिर से शुरू होगी।
- 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से बहाल होगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें