/sootr/media/media_files/2025/03/29/TScJHuc9DiFm0vrKqskC.jpg)
रायसेन जिले के गैरतगंज में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी दास महाराज ने साईंखेड़ा में आयोजित कथा के बाद राय धर्मशाला में प्रवचन दिया। इस दौरान उन्होंने करवा चौथ व्रत की महिमा को लेकर बात की और महिलाओं के लिए व्रत करने के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि यह व्रत पति की दीर्घायु के साथ-साथ संतान सुख और समृद्धि का प्रतीक है। इसी बीच उन्होंने बीजेपी सरकार की लाड़ली बहना योजना को लेकर बयान दिया जिस पर चर्चा होने लगी।
लाड़ली बहना योजना पर दिया ये बयान
अपने प्रवचन के दौरान पंडित विपिन बिहारी दास ने मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का उल्लेख करते हुए कहा कि हम भी खाएं, तुम भी खाओ। योजना का लाभ उठाओ। अब इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई।
रायसेन: गैरतगंज में BJP सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर पंडित विपिन बिहारीदास बोले - "हम भी खाएं तुम भी खाओ, योजना का लाभ उठाओ.." #raisen#bjp#bjpmadhyapradesh#mpgovt#news#TheSootr । @BJP4MP@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/8vclQ1LQB9
— TheSootr (@TheSootr) March 29, 2025
क्या है लाड़ली बहना योजना
मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना को महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के लिए शुरू किया है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,250 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
कौन हैं पंडित विपिन बिहारी दास
पंडित विपिन बिहारी दास बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक हैं। वे धार्मिक आयोजनों में प्रमुख रूप से आमंत्रित किए जाते हैं। उन्होंने न केवल धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या की बल्कि समाज में व्याप्त विभिन्न मुद्दों पर भी अपनी राय रख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: MP में 19 महीनों में 35 लाड़ली बहनाएं अपात्र, 3.19 लाख उम्र पार कर हुईं बाहर
योजना के प्रमुख बिंदु
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सहायता।
महिलाओं को मासिक 1,250 रुपए की आर्थिक सहायता।
- आर्थिक सहायता 3000 रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य।
राज्य सरकार द्वारा सीधे बैंक खाते में राशि का ट्रांसफर।
महिलाओं की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य में सुधार का लक्ष्य।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें