लाड़ली बहना योजना पर ये क्या बोल गए पंडित विपिन बिहारी दास

रायसेन में कथा वाचन के दौरान पंडित विपिन बिहारी दास महाराज ने लाड़ली बहना योजना को लेकर टिप्पणी की। जिसके बाद विवाद छिड़ गया है। उनके बयान को लेकर चर्चाएं होने लगी।

author-image
Rohit Sahu
New Update
ladli bahna'
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
पवन सिलावट@रायसेन

रायसेन जिले के गैरतगंज में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी दास महाराज ने साईंखेड़ा में आयोजित कथा के बाद राय धर्मशाला में प्रवचन दिया। इस दौरान उन्होंने करवा चौथ व्रत की महिमा को लेकर बात की और महिलाओं के लिए व्रत करने के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि यह व्रत पति की दीर्घायु के साथ-साथ संतान सुख और समृद्धि का प्रतीक है। इसी बीच उन्होंने बीजेपी सरकार की लाड़ली बहना योजना को लेकर बयान दिया जिस पर चर्चा होने लगी। 

लाड़ली बहना योजना पर दिया ये बयान

अपने प्रवचन के दौरान पंडित विपिन बिहारी दास ने मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का उल्लेख करते हुए कहा कि हम भी खाएं, तुम भी खाओ। योजना का लाभ उठाओ। अब इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई।

क्या है लाड़ली बहना योजना

मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना को महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के लिए शुरू किया है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,250 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

कौन हैं पंडित विपिन बिहारी दास 

पंडित विपिन बिहारी दास बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक हैं। वे धार्मिक आयोजनों में प्रमुख रूप से आमंत्रित किए जाते हैं। उन्होंने न केवल धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या की बल्कि समाज में व्याप्त विभिन्न मुद्दों पर भी अपनी राय रख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: MP में 19 महीनों में 35 लाड़ली बहनाएं अपात्र, 3.19 लाख उम्र पार कर हुईं बाहर

योजना के प्रमुख बिंदु

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सहायता।

  • महिलाओं को मासिक 1,250 रुपए की आर्थिक सहायता।

  • आर्थिक सहायता 3000 रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य।
  • राज्य सरकार द्वारा सीधे बैंक खाते में राशि का ट्रांसफर।

  • महिलाओं की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य में सुधार का लक्ष्य।

यह भी पढ़ें: न लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ेगी, न ही जुड़ेंगे नए नाम, मंत्री के जवाब पर गरमाई सियासत

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रायसेन एमपी न्यूज Madhya Pradesh Ladli Bahana Yojana ladli bahana yojna एमपी लाड़ली बहना योजना बीजेपी cm mohan yadav