रायसेन में नदी पार करते समय दो युवक बहे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो दिन से हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर है। इसी दौरान रिछन नदी का रपटा पार करते समय दो युवक बह गए। दोनों युवकों में से एक को तो बचा लिया, लेकिन 14 साल का बालक बह गया जिसकी तलाश जारी है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पवन सिलावट, RAISEN. मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो दिन से हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर है। जिला मुख्यालय से पिपलई गांव को जोड़ने वाली रिछन नदी का पानी पुल के ऊपर था। इसी दौरान दो युवक नदी पार करने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गए।  दोनों युवकों में चंद्रेश बैरागी को स्थानीय लोगों ने तैरकर बचा लिया, वहीं दूसरे 14 वर्षीय सुनील बैरागी बह गया। सुनील की तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें मौजूद हैं। 

प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची

thesootr

धनिया खेड़ी निवासी सुनील बैरागी, और चंद्रेश बैरागी रिछन नदी का रपटा पार रहे थे तभी पानी का बहाव अधिक होने की वजह से चंद्रेश बैरागी और सुनील बैरागी बह गए जिसमें से चंद्रेश बैरागी को बचा लिया गया है, जबकि रेस्क्यू टीम सुनील बैरागी की तलाश कर रही है। मौके पर एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा तहसीलदार हर्ष विक्रम, सहित रायसेन थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, मौजूद है, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम द्वारा नदी में युवक का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

कलेक्टर ने की थी पुल पार नहीं करने की अपील

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार लोगों को ऐसे स्थान पर जाने से रोकने के लिए हिदायत दी जाती है। पुलों पर पानी होने की स्थिति में लोगों से पुल पार न करने का आग्रह भी किया जाता है बावजूद इसके लोग लापरवाही करते हुए इस तरह हादसे का शिकार हो जाते हैं। रायसेन कोतवाली पुलिस रेस्क्यू टीमों के साथ इस पूरे सर्चिंग ऑपरेशन में साथ है युवक की तलाश की जा रही है। घटना के दिन सुबह ही रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने सभी जिलेवासियों से जब बाढ़ का पानी पुल पर हो तो नदी नाले पार नहीं करने की अपील की थी।

पुल की ऊंचाई कम होने की वजह आई सामने 

इस घटना से एक बार फिर पुल की ऊंचाई कम होने की वजह सामने आई हैं। आखिर सड़क के निर्माण के समय ही ऐसे पुल पुलियों की ऊंचाई सही ढंग से निर्धारित क्यों नहीं की जाती। इसके कारण बरसात के दिनों में इन पर पानी आ जाने से लोगों को असुविधा का सामना तो करना पड़ता ही है, जाने अनजाने कई लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। पिपलई गांव के लोगों ने भी 3 साल पहले बनी इस सड़क के समय ही इस पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग प्रशासन से की थी, लेकिन पुल की ऊंचाई कम होने के कारण पिछले साल भी यहां एक युवक की बह जाने से मौत हो गई थी और आज फिर एक बार बेकसूर लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रायसेन दो युवक बहे रिछन नदी एक को बचाया