अब चौबीस घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

एक अक्टूबर से भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा। ट्रायल रन के बाद 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या में वृद्धि होगी।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट ( raja bhoj Airport bhopal ) 1 अक्टूबर से अब 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा। इस बदलाव के तहत एयरपोर्ट को 24x7 ऑपरेशनल बनाने के लिए करीब 10 दिन का ट्रायल रन चलाया जाएगा, जिसमें देर रात एयर एंबुलेंस और नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा।

एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ( Airport Director Ramji Awasthi ) ने बताया कि इस पहल से भविष्य में बड़ी संभावनाएं खुलेंगी। जिन एयरलाइंस कंपनियों ( Airlines companies ) को देर रात या सुबह की उड़ानों के लिए स्लॉट चाहिए, उन्हें अब यह आसानी से उपलब्ध होगा। इससे नए डेस्टिनेशन और उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि होगी।

विंटर शेड्यूल की शुरुआत

विंटर शेड्यूल ( winter schedule ) की शुरुआत 27 अक्टूबर से होगी, जिसमें इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ( Indigo and Air India Express ) जैसी एयरलाइंस अपने ऑपरेशंस का विस्तार करेंगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ( Air India Express ) चार प्रमुख शहरों, जैसे बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, और दिल्ली के लिए उड़ानों का संचालन करेगी। वर्तमान में, एयरपोर्ट पर प्रतिदिन लगभग 32 फ्लाइट्स चलती हैं, लेकिन जनवरी तक यह संख्या 50 से अधिक होने की संभावना है।

ये भी खबर पढ़िए... Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana : मोहन सरकार जल्द पूरा करने जा रही अपना चुनावी वादा, अब बेटियों की शादी पर मिलेगी इतनी राशि, जानें

यात्रियों को मिलेंगे कई फायदे

  • एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए ड्यूटी फ्री शॉप्स, फूड कॉर्नर और अन्य सुविधाएं अब 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जो फिलहाल रात 10:30 बजे तक ही खुली रहती थीं।
  • वाहन पार्किंग स्टैंड भी 24 घंटे चालू रहेंगे, जिससे यात्रियों को किसी भी समय पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
  • मेडिकल इमरजेंसी फ्लाइट्स अब रात से सुबह तक किसी भी समय उड़ान भर सकेंगी।
  • उद्योगपतियों और राजनेताओं के नॉन शेड्यूल एयरक्राफ्ट्स भी अब आसानी से देर रात और सुबह के समय उड़ान भर सकेंगे।
  • देर रात या सुबह की फ्लाइट्स के लिए एयरलाइंस को 5 एयरक्राफ्ट की पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल, 3 से 4 नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स की पार्किंग होती है।
  • इस निर्णय से न केवल फ्लाइट्स की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि भोपाल के एयरपोर्ट का रणनीतिक महत्व भी बढ़ेगा, जिससे शहर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार राजा भोज एयरपोर्ट एयरपोर्ट निदेशक रामजी अवस्थी Airport Director Ramji Awasthi भोपाल एयरपोर्ट विंटर शेड्यूल एयर एंबुलेंस ट्रायल रन एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट्स इंडिगो फ्लाइट्स विंटर शेड्यूल भोपाल एयरपोर्ट सुविधाएं Raja Bhoj Airport 24x7