जयविलास में शोक बैठक 23 से 26 तक, राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे VIP and VVIP

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद से ही जयविलास पैलेस में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। आज से एक बार फिर से 4 दिनों के लिए जयविलास पैलेस में सिंधिया परिवार को शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचेंगे।

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
Rajamata Madhviraje
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजमाता माधवीराजे सिंधिया की शोक सभा जयविलास पैलेस के रानीमहल में 23 से 26 मई तक होगी। शोकसभा का समय सुबह 11 से दोपहर 1 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रहेगा। सभा में माधवीराजे सिंधिया के बेटे और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पोते महानआर्यमन सिंधिया उपस्थित रहेंगे। ( Rajamata Madhviraje Scindia )

जयविलास पैलेस में शोकसभा

आज ( 23 मई ) से फिर चार दिन 23 से लेकर 26 तारीख तक के लिए जयविलास पैलेस में शोक बैठक होगी। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया जयविलास पैलेस में बैठेंगे और मां स्व. माधवी राजे सिंधिया के निधन पर लोगों की शोक संवेदनाएं लेंगे। इस दौरान कई वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के आने की संभावना है। 

15 मई को हुआ था निधन

सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। जानकारी के मुताबिक सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं। पिछले तीन महीने से उनका इलाज AIIMS भोपाल में चल रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं।

माधवी राजे के लंग्स में था इंफेक्शन 

बता दें, माधवी राजे सिंधिया की तबीयत कुछ समय पहले से ज्यादा खराब थी। माधवी राजे सिंधिया के लंग्स में इंफेक्शन था। उनका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था। गंभीर हालत होने पर उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया था।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Rajamata Madhviraje Scindia राजामाता माधवीराजे सिंधिया माधवीराजे सिंधिया शोक सभा
Advertisment