बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसदों-विधायकों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी की तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसदों-विधायकों को ईमानदारी से काम करने की सलाह दी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
rajathan-singh-bjp-training
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन 16 जून को हुआ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसदों और विधायकों को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रहित, ईमानदारी और जनकल्याण की प्राथमिकता पर बल दिया। राजनाथ ने गलत बयानबाजी से बचने की सख्त हिदायत दी थी। प्रशिक्षण शिविर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसदों-विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय मंत्री, विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे। 

कर्तव्य और राष्ट्रहित की प्राथमिकता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसदों और विधायकों की क्लास लेते हुए कहा कि कर्तव्य का पालन सबसे आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अधिकार की ओर नहीं भागना चाहिए। बीजेपी नेताओं को उन्होंने यह भी बताया कि देश का विकास तभी संभव है जब तुष्टिकरण की राजनीति से बचा जाए।

राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा, "हम रहे या न रहें, देश हमारा हमेशा रहना चाहिए।" यह बयान देशभक्ति और समर्पण की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र केवल सत्ता का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जनकल्याण का संकल्प है। रक्षा मंत्री ने सांसदों और विधायकों को बताया कि उन्हें नीतियों में जनआकांक्षाओं की स्पष्ट अभिव्यक्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को हर निर्णय का केंद्र बिंदु बनाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश पर्यटन : 2024 में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें कहां कितने पहुंचे

ये खबर भी पढ़िए...पचमढ़ी में मोबाइल जमा करके भाजपा नेताओं ने सीखा सुशासन, संगठन और सत्ता संतुलन का पाठ

ये खबर भी पढ़िए...BJP नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव, जिन मंत्री-विधायक के साथ घूमे वो सब पचमढ़ी में

ये खबर भी पढ़िए...BJP का रणनीति सत्र जारी, पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन SC-ST वाली सीटों पर फोकस

तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन

पचमढ़ी के होटल ग्लेन व्यू में 14 जून से यह प्रशिक्षण वर्ग बीजेपी सांसदों और विधायकों के लिए आयोजित किया गया था। 14 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया था। उन्होंने नेताओं को गलत बयानबाजी से बचने की सख्त हिदायत दी थी।

एक बार गलती हो सकती है, लेकिन दोबारा नहीं। समापन सत्र में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश के सांसदों और विधायकों को आगे की राजनीति के लिए दिशा-निर्देश दिए।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग | एमपी हिंदी न्यूज | MP News

MP News अमित शाह राजनाथ सिंह पचमढ़ी एमपी हिंदी न्यूज बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग