BJP नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव, जिन मंत्री-विधायक के साथ घूमे वो सब पचमढ़ी में

सुमित मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव आने से कई नेताओं में चिंता बढ़ गई है। मिश्रा 11 जून को इंदौर के बड़े नेताओं के साथ घूमे थे। इस वजह से पचमढ़ी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेकर भी चिंता है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
sumit-mishra-covid-positive

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में लगातार कोरोना फैल रहा है। अब नई लहर में पहली बार इंदौर में नेता पॉजिटिव हुए हैं। बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वायरल फीवर के चलते वह जुपिटर अस्पताल में भर्ती हुए, जहां उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। 

मिश्रा जिन नेताओं के साथ घूमे वो सभी पचमढ़ी में

सुमित मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव आने से कई नेताओं में चिंता की लहर दौड़ गई है। उधर यह चिंता पचमढ़ी तक पहुंच गई है, जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी गए हैं। कारण है कि मिश्रा दो दिन पहले 11 जून को इंदौर के सभी बड़े नेताओं के साथ घूमे हैं।

इस दिन पीएम पद पर नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर इंदौर में कई आयोजन हुए। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर के सभी विधायक, सांसद शंकर लालवानी मौजूद थे। सभी ने मेट्रो ट्रेन से भी सफर किया था, इसमें मिश्रा भी थे। यह सभी नेता शनिवार को पचमढ़ी में शुरू हुई बीजेपी की पाठशाला में मौजूद हैं।  

कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें... 

इंदौर में कोविड बुलेटिन जारी, एक दिन में 16 मरीज मिले पॉजिटिव, 62 एक्टिव केस

मप्र में कोविड रिटर्न, सरकार ने शुरू की पीपीई किट, RTPCR किट, फेश शील्ड, टेंडर जारी

MP में कोरोना से तीसरी मौत से हड़कंप, देशभर में covid से 77 मौतें, टोटल 7154 केस एक्टिव

भारत में XFG की एंट्री, MP में भी मिले 6 केस; जानें क्यों खतरनाक है कोरोना का ये नया वेरिएंट

कोरोना से बचाव का दावा फेल : जरूरी किट ही नहीं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

इंदौर में फैल रहा कोविड : ब्रीथ एनालाइजर में बिना पाइप बदले वाहन चालकों से फूंक लगवा रही पुलिस

गोलू शुक्ला के यहां आयोजन में भी रहे

इतना ही नहीं इसी दौरान विधायक गोलू शुक्ला के यहां पारिवारिक आयोजन भी था। इसमें भी कई नेता मौजूद थे और इसमें भी मिश्रा शामिल हुए और सभी से मिले। ऐसे में अब नेताओं के साथ अन्य को भी चिंता सता रही है कि कहीं मिश्रा के कारण यह कोरोना उन तक तो नहीं पहुंचेगा।

कोविड को लेकर इंदौर में यह हाल 

इंदौर में शुक्रवार देर रात कोविड बुलेटिन जारी हुआ है। इसने फिर से शहर में चिंता बढ़ा दी है। एक दिन में पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या सीधे 16 पर पहुंच गई है। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या जिन्हें अभी कोविड है वह 62 हो चुकी है। इन उपचार चल रहा है। हालांकि अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं और अधिक गंभीर लक्षण नहीं है। वहीं 1 की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के कोविड बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से 13 जून 2025 के दौरान अभी तक 1275 सेंपल की जांच हुई है और इसमें 92 मरीज कोविड पॉजिटिव आए हैं। इसमें से 29 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन अभी उपचार में एक्टिव मरीज की संख्या 62 है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्य प्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय इंदौर बीजेपी अमित शाह कोरोना मध्य प्रदेश पुष्यमित्र भार्गव पचमढ़ी कोरोना पॉजिटिव कोविड पॉजिटिव बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा