मप्र में कोविड रिटर्न, सरकार ने शुरू की पीपीई किट, RTPCR किट, फेश शील्ड, टेंडर जारी

मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, और विशेषकर इंदौर में यह स्थिति चिंताजनक बन गई है। इस हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड के प्रसार को रोकने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र में कोविड रिटर्न हो गया है। पूरे देश में जिस तरह से कोविड मरीज सामने आ रहे हैं और खासकर इंदौर में, इससे प्रदेश सरकार चिंतित है और इसके बचाव के लिए एक बार फिर कोविड बचाव के लिए विविध 35 लाख की किट की खरीदी करने जा रही है। यह किट सरकारी अस्पतालों में भेजी जाएगी। 

खबर यह भी : छत्तीसगढ़ में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हुई, इनमें से 40 होम आइसोलेशन पर

इस किट में यह सभी खरीदी करेगी सरकार

प्रदेश सरकार जो किट खरीद रही है इसमें रैपिड टेस्ट किट, पीपीई किट, फेस शील्ड, आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच किट आदि शामिल है। इसके लिए मप्र पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं। इसके लिए कंपनियों से 17 जून तक सैंपल मांगे गए हैं। इस सप्लाय किट में यह भी लिखा होगा कि मप्र सरकार के उपयोग के लिए, बिक्री के लिए नहीं। 

खबर यह भी : छत्तीसगढ़ में कोविड के केस बढ़े, रायपुर बना हॉटस्पॉट, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

यह सभी प्रमुख सामान की हो रही है खरीदी-

  • आरटीपीसीआर किट- 9 लाख (इसी जांच से कोविड की पुष्टि होती है)
  • वायरल आऱएनए एक्सट्रैक्शन किट- 9 लाख
  • वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया किट- 9 लाख
  • आरएनए एक्सट्रैक्शन किट- तीन लाख
  • आरएन एक्सट्रैक्शन किट थर्मो फिशर- 3 लाख
  • पीपीई किट- 1 लाख
  • रैपिड एंटीजन टेस्ट किट- 60 हजार
  • फेस शील्ड- 50 हजार

खबर यह भी : इंदौर में कोविड रिटर्न पर क्या बोल रहे डॉक्टर, कितना खतरनाक, हाई रिस्क मरीज क्या करें, वैक्सीन लगवाएं या नहीं

नए वैरिएंट की तेजी ने फैलाई चिंता

कोरोना (कोविड19) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने चिंता फैलाई है। इंदौर में ही अभी मई-जून माह के दौरान कोविड के 79 मरीज मिल चुके हैं। अभी भी 51 एक्टिव मरीज इंदौर में मौजूद है। मंगलवार को ही 22 ने जांच कराई तो इसमें नौ पॉजीटिव आए और बुधवार को 25 ने जांच कराई इसमें 12 पॉजीटिव आए। दो दिन में ही 21 कोविड मरीज सामने आ गए। हालांकि इसमें अधिक गंभीर लक्षण नहीं है और सामान्य रूप से गले में खराश, खांसी, सिरदर्द, हल्का बुखार जैसे लक्षण ही है। इसी के चलते संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी सतर्कता बरतते हुए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर अस्पतालों में तैयारी के लिए कहा है। इसके पहले कलेक्टर आशीष सिंह भी बैठक ले चुके हैं। 

खबर यह भी : IIT इंदौर की कोविड रिसर्च में खुलासा- इसी के कारण आ रहे हैं साइलेंट हार्ट अटैक

खरीदी पर यह बोल रहे अधिकारी

इस मामले में मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ कार्पोरेशन के एमडी मयंक अग्रवाल का कहना है कि कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है और इसके लिए सभी अस्पतालों में तैयारी के लिए कहा है। उसी के तरह फसर्ट लाइन आफ डिफेंस के रूप में काम कर रहें हैं। अधिक चिंता और पैनिक होने की जरूरत नहीं है बस केवल अलर्ट रहना है। यह खरीदी उसी की तैयारी है।

इंदौर में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक 

दौर में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक | MP में नए वैरिएंट का खतरा 

मध्य प्रदेश इंदौर में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक कोविड कोविड19 रिटर्न नए वैरिएंट RTPCR MP में नए वैरिएंट का खतरा