/sootr/media/media_files/2025/03/05/FZbFOagaTJVMQWXBreOK.jpg)
इंदौर नगर निगम के अधिकारी द्वारा टैक्स मांगने पर मंगल सिटी सिनेमा के मालिक राजेश मंगल ने उन्हें फोन पर धमकाया। इस मामले में अब नगर निगम ने मंगल के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। इसके पहले भी मंगल को टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस देते हुए कार्रवाई की थी।
इन धारा में किया केस
निगम के सहायक राजस्व अधिकारी महेंद्र सिंह राठौर की शिकायत पर धारा 351(4) बीएनएस में यह केस हुआ है। शिकायत में लिखा है कि- अपर आयुक्त द्वारा टैक्स जमा नहीं किए जाने पर मंगल सिटी सिनेमा को सील करने के आदेश दिए गए। इसके बाद राजस्व टीम द्वारा सिनेमा प्रसारण बंद कराया गया। इसके बाद संबंधित द्वारा आंशिक राशि जमा कराई गई और बाकी राशि सात दिन में देने की बात कही गई। इसके बाद टीम चली गई। फिर एक मार्च को टॉकीज मालिक राजेश मंगल ने मुझे रात को फोन किया और अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
खबर यह भी...इंदौर में ड्रग माफिया संरक्षण में 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, विजयनगर टीआई भी रडार पर
टैक्स वसूली में निगम कर रहा है सख्ती
निगम द्वारा हाल के समय में टैक्स वसूली और अवैध निर्माण को लेकर भारी सख्ती की जा रही है। वित्तीय साल का अंतिम माह चलने के चलते निगम द्वारा अपने राजस्व लक्ष्य को पूरा करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही लगातार अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई निगमायुक्त शिवम वर्मा के आदेश पर हो रही है।
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक