/sootr/media/media_files/2025/05/23/LSNZAYMMCS90gpbsvljp.jpg)
राजगढ़ के कुरावर थाना क्षेत्र में दो दलित युवकों के साथ बर्बरता और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। घटना 13 मई की है, लेकिन इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। दरअसल गांव के दबंगों ने 2 दलित युवकों के मुंह पर कालिख पोती, जूते-चप्पलों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया।
जमीन पर किया कब्जा, फिर मारपीट की
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके पिता ने गांव के कुछ लोगों से करीब 6 लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, लेकिन उससे पहले ही उधारदाताओं ने उनकी 10 बीघा पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने बताया कि उसने उन लोगों को समझौते के लिए कहा था कि एक बीघा जमीन ले लें और बाकी राशि एडजस्ट कर लें, मगर दबंग लोग इससे भड़क गए और मारपीट करने लगे।
कपड़े उतरवाए, कालिख पोती
13 मई को दबंगों ने पीड़ित और उसके एक साथी को खेत में ही पकड़ लिया। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने दोनों के कपड़े उतरवा दिए, मुंह पर कालिख पोती, हाथ रस्सियों से बांधे और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।
समाज के डर से नहीं की शिकायत, पुलिस ने वीडियो के आधार पर की कार्रवाई
पीड़ित के मुताबिक घटना के बाद उनके पिता ने गांव में हो रहे यज्ञ-हवन और सामाजिक दबाव के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मामला तूल पकड़ गया और पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें...प्लास से दलित मजदूरों का प्राइवेट पार्ट खींचा... राजस्थान से आए थे CG
एफआईआर में SC-ST एक्ट की धाराएं शामिल
शुरुआत में पुलिस ने इस मामले को मामूली विवाद बताने की कोशिश की। कहा गया कि पीड़ित युवक नशे की हालत में गांव आया था, जिससे विवाद हुआ। मगर बाद में कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने पुष्टि की कि पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार रात साढ़े सात बजे एफआईआर दर्ज की गई। मामले में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दलित के साथ अमानवीयता | दलित युवक से मारपीट | MP News