/sootr/media/media_files/2024/12/13/8CKNeMZ13tovMt1JgUk5.jpg)
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र मीणा के खिलाफ हाल ही में बड़ी कार्रवाई की गई। जिले के एसपी आदित्य मिश्रा ने मीणा को सस्पेंड कर दिया। हेड कांस्टेबल पर यह कार्रवाई वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजने और अनुशासनहीनता के चलते की गई। उनका निलंबन आदेश मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। अब सस्पेंड होने के बाद देवेंद्र मीणा के एक नहीं बल्कि तीन वीडियो सामने आए हैं। इसमें वे अपने बच्चों से बात करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में क्या बोल रहे हैं देवेंद्र मीणा?
सस्पेंड होने के बाद, प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में वे अपने बच्चों से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरे बच्चों, ये हमारी आखिरी मुलाकात है। मैं मरूंगा और मारूंगा... बेटी, सही कह रहा हूं, मैं मरूंगा और मारूंगा। जब मैं मर जाऊं, तो मेरा नाम बदनाम मत करना, रोशन करना। दूसरे वीडियो में, देवेंद्र मीणा अपनी बेटी से कहते हैं कि बेटा, ये मेरी आखिरी जिंदगी है, तो बच्ची उनसे पूछती है, पापा, आप ऐसा क्यों बोल रहे हो, हम तो अभी छोटे हैं। तीसरे वीडियो में, वे रोते हुए कहते हैं कि बेटा, अब मैं मरूंगा और मारूंगा भी, तब उनके बच्चे उन्हें गले लगाकर रोते हुए अपशब्द भी बोलते हैं। अब इन वीडियो को सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल किया जा रहा है कि निलंबन के बाद उन्होंने एसपी आदित्य मिश्रा और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ को धमकी दी है। हालांकि, इन वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया गया है।
2 स्टार वाला गया, अब 3 वाले की बारी, हेड कांस्टेबल ने SP-TI को दी धमकी
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 10 दिसंबर 2024 को प्रधान आरक्षक मीणा ने कथित तौर पर एक मैसेज में लिखा था कि मेरी बिना गलती के एब्सेंट डाली, मुझे बहुत दुख हो रहा। शायद अब यह ऊपर जाएगा। आपका एक-दो स्टार वाला (एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला (वीरेंद्र धाकड़) उसके पास जाएगा। धाकड़ अब गौतम के पास जाएगा, यह फाइनल लिख लिया जाए। इस मैसेज में मीणा ने न केवल टीआई वीरेंद्र धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि यह भी जाहिर किया कि उनका हाल एसआई दीपांकर गौतम जैसा हो सकता है, जिनकी कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी। इसी को देखते हुए राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने देवेंद्र मीणा को सस्पेंड कर दिया था, जिनका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को निलंबन से जोड़ कर देखा जा रहा है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक