बहुचर्चित पुणे पोर्शे दुर्घटना के महीनेभर के भीतर ही चेन्नई से एक और हाई प्रोफाइल व्यक्ति से जुड़ा हिट एंड रन का मामला सुर्खियों में है। घटना चेन्नई में हुई, जहां वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने कथित तौर पर फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति के ऊपर अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी चढ़ा दी।
हादसा इतना भयानक था कि फुटपाथ पर सोए उस व्यक्ति की मौत हो गई। मामला यहां खत्म नहीं होता जानकार हैरानी होगी की राज्यसभा सांसद की बेटी को जमानत भी मिल गई।
ये भी पढ़ें...
बिरयानी में ऐसा क्या निकला... जिसे देख कस्टमर ने कहा मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया
जानें क्या है पूरा मामला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि मामला सोमवार देर रात का है, मृतक की पहचान सूर्या के रूप में हुई है। वह सोमवार (17 जून) की रात बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहा था, तभी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने अपनी BMW कार से उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के रिश्तेदारों की मांग है कि इसकी सख्त कार्रवाई की जाए
जानकारी के मुताबिक मृतक सूर्या की शादी को अभी आठ महीने ही हुए थे। सूर्या के रिश्तेदारों की मांग है कि इसकी सख्त कार्रवाई की जाए। इसको लेकर वह लोग शास्त्री नगर थाने जे-5 पर जमा हो गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तब पता चला की कार BMR ग्रुप की है और पुडुचेरी में रजिस्टर्ड है।
गिरफ्तारी के बाद थाने से ही मिला जमानत
इन सब के बाद माधुरी को गिरफ्तार को कर लिया गया, लेकिन उसे थाने से ही जमानत मिल गई। बता दें कि बीदा मस्तान राव 2022 में राज्यसभा सांसद बने। वह विधायक भी रह चुके हैं। उनकी कंपनी बीएमआर ग्रुप का सीफूड इंडस्ट्री में बहुत नाम भी है। चेन्नई में पुणे पोर्शे | rajya sabha mps daughter runs bmw | सांसद की बेटी ने BMW से कुचला | कांग्रेस सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी माधुरी