/sootr/media/media_files/2025/08/03/mp-sister-hires-killers-brother-murder-singrauli-2025-08-03-09-13-45.jpg)
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहन ने अपने भाई की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि युवक की हत्या उसकी ही बहन और मां ने मिलकर करवाई थी। दिलचस्प बात यह है कि बहन ने हत्या के लिए दो लोगों को सुपारी दी थी।
मृतक छत्तीसगढ़ का निवासी था, जिसकी हत्या के बाद उसकी लाश को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया था। शव नदी में बहते हुए सिंगरौली में आ गया था, जहां पुलिस ने शव को बरामद किया और मामले की जांच शुरू की।
ये खबर भी पढ़ें...एमपी में डीएसपी ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में सीनियर अफसरों के नाम से बढ़ी हलचल
घटना का खुलासा
बता दें कि, 12 जुलाई को पुलिस को सिंगरौली जिले के गोपद नदी के किनारे स्थित ग्राम ताल में एक बंद बोरे में शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की पहचान बाद में मृतक के भाई ने की, जिसने बताया कि भैयालाल सिंह नामक युवक तीन दिनों से लापता था। पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की, तो पता चला कि भैयालाल छत्तीसगढ़ का निवासी था और वह अपने शराबी और हिंसक स्वभाव के कारण अपने परिवार के लिए परेशानी का कारण बन चुका था।
मृतक की बहन का खुलासा
मृतक के भाई ने बहन पर हत्या का शक जाहिर किया था। उसने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले दो युवक मृतक के घर पर आए थे और वे भी भैयालाल के गायब होने के बाद से नजर नहीं आए थे।
पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की बहन से पूछताछ की, तो उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। बहान ने बताया कि भैयालाल शराब और गांजे का आदी था और घर में अपनी मां और बहन के साथ ज्यादती करता था।
इससे परेशान होकर, उसने दो लोगों को 10 हजार रुपए में सुपारी देकर भाई की हत्या करवा दी। आरोपियों ने भैयालाल का गला घोंटकर उसकी हत्या की और शव को बोरे में भरकर गोपद नदी में फेंक दिया।
ये खबर भी पढ़ें...MP में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण : परशुराम सेवा संगठन सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगा याचिका
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी बहन और सुपारी लेकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला रक्षाबंधन के आसपास हुआ था, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
एमपी में बहन ने करवाई भाई की हत्या
Murder in cg | MP News | Madhya Pradesh