पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 17 अगस्त को रीवा-रानी कमलापति- रीवा के बीच एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के बीना, विदिशा स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी।
इन स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन...
-
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल 17 अगस्त, शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे चलकर, 8:45 बजे बीना,19:50 बजे विदिशा और 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
-
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल 17 अगस्त, शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए सुबह 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
ऐसे रहेंगे गाड़ी के हाल्ट...
यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सतना ,मैहर,कटनी मुड़वारा,दमोह,सागर,बीना,विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कम्पोजीशन की स्थिति...
इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।