इंदौर में होली की रात तक साढ़े 3 हजार पुलिसकर्मी सड़कों पर रहेंगे तैनात

करीब साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा पुलिस कर्मी व अफसर सड़कों पर चौबीस घंटे तक रहेंगे, बल्कि शहर के सभी थानों पर भी चौबीस घंटे तक थाने का पूरा बल मौजूद रहेगा। इन सभी के भोजन की व्यवस्था भी थाने पर ही कर दी गई है।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि करीब 1500 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल और लगभग 2000 थाने का बल इंदौर की सड़कों पर तैनात कर दिया गया है। इस तरह करीब साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा पुलिस कर्मी व अफसर सड़कों पर चौबीस घंटे तक रहेंगे, बल्कि शहर के सभी थानों पर भी चौबीस घंटे तक थाने का पूरा बल मौजूद रहेगा। इन सभी के भोजन की व्यवस्था भी थाने पर ही कर दी गई है।

मोबाइल वैन का भी एरिया फिक्स

ये खबरें भी पढ़े : Holi Special Golden Gujia : होली पर सोने से सजी गुजिया, 50 हजार रुपए प्रति किलो दाम

150 से ज्यादा मोबाइल वैन चलेगी, इनका भी एरिया फिक्स कर दिया गया है और नगर सुरक्षा समिति एवं मोहल्ला समिति के करीब 750 लोग पुलिस के साथ होलिका दहन की रात से ही होली की रात तक ड्यूटी करेंगे। इसके अतिरिक्त, हर थाना प्रभारी एक ड्रोन के साथ पेट्रोलिंग करेगा। सबसे बड़ा चैलेंज यातायात का होता है, लोग तेज गाड़ी चलाते हैं, ऐसे में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगा और जहां पर ज्यादा रोड एक्सीडेंट हुए हैं, वहां ज्यादातर पुलिस बल पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है। जगह-जगह पर स्पीड कम करने के लिए बारीकी से स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं।

ये खबरें भी पढ़े : Rang panchmi : सीएम डॉ. मोहन यादव भी देखेंगे इंदौर की रंगपंचमी की गेर

इन संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर

तुकोगंज, परदेशीपुरा, आजाद नगर के कुछ इलाके, सदर बाजार, बाणगंगा, खजराना—इन सभी इलाकों पर पुलिस का अतिरिक्त बल रहेगा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। आईटीएमएस और लाइव कैमरे भी जगह-जगह पर अतिरिक्त लगाए गए हैं, इस तरह कैमरों से भी सभी पर नजर रखी जाएगी।

ये खबरें भी पढ़े : Madhya Pradesh का एक ऐसा गांव जहां Holi का नाम सुनते ही पसर जाता है सन्नाटा | क्या है मामला

होली के लिए इंदौर पुलिस की एडवाइजरी

होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने ये निर्देश जारी किए हैं:

  • बिना सहमति रंग न लगाएं और किसी को जबरन रंग खेलने के लिए मजबूर न करें।
  • सुरक्षित रंगों का उपयोग करें, केमिकल युक्त रंगों से बचें, जो त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • पानी की बर्बादी न करें, जरूरत से ज्यादा पानी न बहाएं।
  • सार्वजनिक स्थानों का सम्मान करें और मंदिरों, मस्जिदों या अन्य धार्मिक स्थलों के पास होली खेलने से बचें।
  • डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है, न ही होलिकोत्सव पर्व के दौरान डीजे का प्रयोग करें।
  • केवल रंग-गुलाल का ही उपयोग करें, मिट्टी-कीचड़ के साथ होली न खेलें।
  • केमिकल वाले रंगों का प्रयोग न करें।
  • जबरन होली का चंदा न मांगें, न ही इसके लिए किसी को रास्ते में रोकें।
  • गुब्बारे फेंककर किसी को चोट न पहुंचाएं।

ये खबरें भी पढ़े  : Madhya Pradesh के Indore में बने रंग और गुलाल United Kingdom तक होते हैं सप्लाई | हाइजीन हैं कलर

ये रहेगी यातायात और वाहन सुरक्षा

  • शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, जो लोग नशे में गाड़ी चलाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए विशेष चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं।
  • हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं।
  • तेज रफ्तार और स्टंट से बचें, रैश ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और स्टंट करने वालों पर कार्रवाई होगी।
  • होली ऐसे स्थलों पर खेलें जिससे आवागमन अवरुद्ध न हो।
  • सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखें और किसी के साथ दुर्व्यवहार न करें।
  • छेड़छाड़ और अभद्रता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • लाउड म्यूजिक के नियमों का पालन करें, निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में संगीत न बजाएं।
  • धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का सम्मान करें, किसी भी धार्मिक स्थल या समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।
  • होलिका दहन सुरक्षित स्थल पर करें।

ये खबरें भी पढ़े : Madhya Pradesh के Indore में बने रंग और गुलाल United Kingdom तक होते हैं सप्लाई | हाइजीन हैं कलर

जरूरत पड़ने पर पुलिस की इस हेल्पलाइन नंबर की मदद लें

  • कंट्रोल रूम का फोन नंबर - 0731-2522500
  • कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर - 7049108501
एमपी न्यूज Indore holi rangpanchmi ger rangpanchmi mp news hindi indorepolice