MP के रतलाम जिले में 70 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया है। यह परिवार सैलाना के आडवानिया स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे और आनंद गिरी जी महाराज के सामने अपनी घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की। आनंद गिरी महाराज ने कहा कि यह संख्या 70 है, लेकिन भविष्य में यह बढ़कर 700 हो सकती है।
घर वापसी का असर
यह सभी लोग देवास, कोटा, बूंदी और रतलाम जिले के निवासी हैं। इनका संबंध शाह मुस्लिम परिवार से है। ये लोग मूल रूप से जड़ी-बूटी बीनने और माला, शंख, अंगूठी बेचने का काम करते हैं। मोहसिन से करण सिंह बने शख्स ने कहा, "हमने हनुमान मंदिर में आनंद गिरी जी महाराज के प्रवचन सुने।" उन्होंने कहा, "गुरु पूर्णिमा के दिन हमने पूजन किया और दीक्षा लेकर सनातन धर्म अपनाया।"
ये खबर भी पढ़िए... गुरू पूर्णिमा महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने 50 स्टूडेंट्स को वितरित किए साइकिल
आनंद गिरी जी महाराज का बयान
आनंद गिरी जी महाराज ने कहा, "हम सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं और मंदिर की पूजा करते हैं। हमारा उद्देश्य भगवान के पास आने वालों को धर्म का ज्ञान देना है। सनातन धर्म अपनाने का सिलसिला जारी रहेगा। अभी 70 लोग आए हैं, कल 700 भी हो सकते हैं।"
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ साल पहले रतलाम जिले के अंबा गांव में 18 शाह मुस्लिम परिवार के लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी करवाई थी।
ये खबर भी पढ़िए... पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, पुलिस ने पकड़ा
घर वापसी की प्रक्रिया
घर वापसी (धर्म परिवर्तन) की इस प्रक्रिया में लोगों को सनातन धर्म के तत्वों से अवगत कराया गया और हिंदू धर्म की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया। इस तरह की प्रक्रिया समाज में विवाद और चर्चाओं का विषय बन चुकी है।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी विधानसभा के मानसून सत्र में ई-विधान प्रणाली लागू नहीं हो पाएगी
ये खबर भी पढ़िए... एमपी में ई-केवाईसी न करवाने से इतने लाभार्थियों को जुलाई में नहीं मिलेगा राशन
3 प्वाइंट्स में समझे पूरी स्टोरी
✅ रतलाम जिले के 70 मुसलमान परिवारों ने हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया। ये परिवार सैलाना के आडवानिया स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और आनंद गिरी जी महाराज के सामने अपनी घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की।
✅ आनंद गिरी महाराज ने कहा कि यह संख्या फिलहाल 70 है, लेकिन भविष्य में यह बढ़कर 700 भी हो सकती है। उन्होंने इस प्रक्रिया को सनातन धर्म का प्रचार बताया और कहा कि वे इस सिलसिले को आगे बढ़ाते रहेंगे।
✅ इस घर वापसी की प्रक्रिया में लोगों को सनातन धर्म के तत्वों से अवगत कराया गया और हिंदू धर्म की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया। हालांकि, यह प्रक्रिया समाज में विवाद और चर्चाओं का कारण बन गई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧