गड़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख की ठगी, 3 आरोपियों को गिरफ्तार

रतलाम में कुछ लोगों ने हैदर अली से गड़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Ravi Singh
New Update
 Ratlam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आमीन हुसैन, Ratlam : गड़ा धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी चल रही है। रतलाम में कुछ लोगों ने हैदर अली से गड़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है।

गड़ा धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी

 22 जून को फरियादी हेदर अली पिता अब्बास भाई हामिद बोहरा उम्र 62 साल चांदनी चौक रतलाम ने थाना माणकचौक रतलाम पर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में फरियादी ने बताया कि अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खान शैरानी निवास शैरानीपुरा रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा निवासी बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली निवासी वकील कालोनी रतलाम, बाबा उर्फ काका उर्फ वजुनाथ निवासी बड़ोदिया के द्वारा उसके साथ दुकान में गड़ा हुआ धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

 दस लाख रुपए वसूले

फरियादी से धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपए की मांग की व फरियादी से दस लाख रुपए धोखे से वसूल कर लिये तथा शेष बीस लाख के लिये आरोपियों ने फरियादी के साथ रंगदारी कर रहे थे नहीं देने पर मारपीट की।

ये खबर भी पढ़ें...

वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर समर्पित होगा एयरपोर्ट और फ्लाईओवर: मोहन यादव

15 जून को रात्रि 11:30 बजे अबु बकर ने फरियादी की दुकान की लाइट और कैमरा बंद करवाया और दुकान का शटर गिरा कर दुकान में खुदाई करवाने लगा। अचानक से बाबा बड़ोदिया को नीचे गिरवा दिया और मरने का नाटक करवाने लगा। फरियादी से बोला कि खुदाई करने मे देर कर दी है इसलिये बाबा मर गया है। 

बाबा भी उनके साथ मरने का नाटक करने लगा व फरियादी से धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपए की मांग की। फरियादी से दस लाख रुपए धोखे से वसूल कर लिए तथा बाकि बीस लाख के लिए आरोपियो ने फरियादी के साथ रंगदारी कर रहे थे नहीं देने पर मारपीट की।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हैदर अली से गड़ा धन के नाम पर ठगी

हैदर अली से गड़ा धन के नाम पर ठगी गड़ा धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी Ratlam