/sootr/media/media_files/X01MoL4NGFvGrZpfPrpY.jpg)
आमीन हुसैन, Ratlam : गड़ा धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी चल रही है। रतलाम में कुछ लोगों ने हैदर अली से गड़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है।
गड़ा धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी
22 जून को फरियादी हेदर अली पिता अब्बास भाई हामिद बोहरा उम्र 62 साल चांदनी चौक रतलाम ने थाना माणकचौक रतलाम पर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में फरियादी ने बताया कि अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खान शैरानी निवास शैरानीपुरा रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा निवासी बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली निवासी वकील कालोनी रतलाम, बाबा उर्फ काका उर्फ वजुनाथ निवासी बड़ोदिया के द्वारा उसके साथ दुकान में गड़ा हुआ धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।
दस लाख रुपए वसूले
फरियादी से धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपए की मांग की व फरियादी से दस लाख रुपए धोखे से वसूल कर लिये तथा शेष बीस लाख के लिये आरोपियों ने फरियादी के साथ रंगदारी कर रहे थे नहीं देने पर मारपीट की।
ये खबर भी पढ़ें...
वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर समर्पित होगा एयरपोर्ट और फ्लाईओवर: मोहन यादव
15 जून को रात्रि 11:30 बजे अबु बकर ने फरियादी की दुकान की लाइट और कैमरा बंद करवाया और दुकान का शटर गिरा कर दुकान में खुदाई करवाने लगा। अचानक से बाबा बड़ोदिया को नीचे गिरवा दिया और मरने का नाटक करवाने लगा। फरियादी से बोला कि खुदाई करने मे देर कर दी है इसलिये बाबा मर गया है।
बाबा भी उनके साथ मरने का नाटक करने लगा व फरियादी से धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपए की मांग की। फरियादी से दस लाख रुपए धोखे से वसूल कर लिए तथा बाकि बीस लाख के लिए आरोपियो ने फरियादी के साथ रंगदारी कर रहे थे नहीं देने पर मारपीट की।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
हैदर अली से गड़ा धन के नाम पर ठगी