आमीन हुसैन @ रतलाम
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के डीडी नगर थाने में एक शख्स ने पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि शख्स का बीजेपी पार्षद के घर के लोगों से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। दरअसल, मामला दीनदयाल नगर थाने पहुंचा, जहां पुलिस बीजेपी पार्षद के कहने में आकर पीड़ित शख्स के खिलाफ कार्रवाई की । वहीं शख्स के परिजनों की बात पुलिस ने एक नहीं सुनी। जिसको लेकर शख्स कई बार थाने गया और दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग की।
50% से ज्यादा झुलसा शख्स
हालांकि, पीड़ित शख्स का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की और उससे पैसों की मांग की। इसी से परेशान होकर शख्स ने खुद को थाने परिसर में ही आग लगा ली। शख्स के आग लगाने के बाद पुलिस आनन-फानन में रतलाम के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां शख्स को डॉक्टरों ने 50% से ज्यादा झुलसा हुआ देख, इंदौर रेफर किया।
ये भी खबर पढ़िए... रतलाम में जहरीली चाय पीकर छह लोग बीमार, मासूम बच्ची की मौत
पीड़ित की मां ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित शख्स की मां का कहना है कि विवाद पर पुलिस ने सिर्फ उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की और दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी से परेशान होकर बेटे ने खुद को आग लगा ली, जिससे बेटा बहुत ज्यादा झुलस गया है।
क्या है मामला?
बताया तो ये भी जा रहा है कि 17 दिसंबर को अजय की ओर से अन्य किसी शख्स से अवैध रूप से पैसे मांगने को लेकर मारपीट की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर अजय के खिलाफ थाना डीडी नगर में मामला दर्ज किया गया था, और घायल शख्स चाहता था कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। इसी बात पर उसका थाना प्रभारी से कई बार विवाद भी हुआ था, जिसे लेकर आज देर रात घायल अजय थाने पहुंचा और खुद को आग लगाली।
ये भी खबर पढ़िए... रतलाम के ललित पाटीदार अनोखी बीमारी का शिकार, नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में
प्रशासन ने क्या कहा?
दरसअल, रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि अजय पावर नाम के शख्स ने कल रात डीडी नगर थाने के बाहर खुद को आग लगाई थी। जिसके बाद रतलाम से इंदौर रेफर किया गया था। शख्स का इलाज अभी इंदौर के MY अस्पताल में चल रहा है। शख्स पर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं और शख्स ने जो आरोप लगाया है वो गलत है। दोनों पक्षों पर कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है। शख्स यहां थाने पर आकर कई बार धमकी दे चुका था जिसकी रिपोर्ट थाने के रोज नामचे में दर्ज हैं। घटना की जांच चल रही है आगे जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें