/sootr/media/media_files/2026/01/18/ratlam-drug-case-2026-01-18-13-31-47.png)
News In Short
- रतलाम में MD ड्रग्स फैक्ट्री का बड़ा खुलासा, आरोपी दिलावर खान के घर से 10 करोड़ की अवैध संपत्ति बरामद।
- आरोपी के घर से सस्पेंड SI रऊफ खान का पुलिस आईडी कार्ड और दो सितारे लगी वर्दी मिली।
- बेटे के नाम का संदिग्ध भारतीय आर्मी आईडी कार्ड और 300 से अधिक जमीनों के दस्तावेज बरामद।
- आरोपी के दामाद द्वारा 50 लाख और एक करोड़ रुपये की घूस देने की कोशिश।
- रतलाम SP ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया, मामले की हर एंगल से जांच शुरू।
- केस अब सिर्फ ड्रग्स तक सीमित नहीं, पुलिस, जमीन माफिया और फर्जी पहचान के तार जुड़े।
News In Detail
आमीन हुसैन @ रतलाम
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के चिकलाना गांव में अवैध रूप से MD ड्रग्स तैयार करने वाली फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई हुई। आरोपी दिलावर खान के घर से 10 करोड़ की अवैध संपत्ति और महत्वपूर्ण सबूत बरामद हुए।
जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि आरोपी के घर से दो साल पहले सस्पेंड हुए सब-इंस्पेक्टर रऊफ खान का पुलिस आईडी कार्ड और दो सितारे लगी वर्दी मिली। इससे यह आशंका बढ़ गई है कि ड्रग माफिया और कुछ पुलिस अधिकारियों के बीच गठजोड़ हो सकता है।
भ्रष्टाचार और जमीन घोटाले
छापे के दौरान आरोपी के परिवार ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। जांच में सामने आया कि दिलावर के दामाद याकूब खान ने 50 लाख और बाद में एक करोड़ रुपये की घूस देकर कार्रवाई रोकने की कोशिश की।
दिलावर के घर से 300 से अधिक जमीनों के दस्तावेज और अनुबंध पत्र बरामद हुए। इसके अलावा, बेटे के नाम का संदिग्ध भारतीय आर्मी आईडी कार्ड भी मिला, जिसे पुलिस फर्जी मान रही है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पिपलौदा क्षेत्र में लगभग 1000 बीघा जमीन का मालिक या साझेदार है।
सस्पेंड SI और पुलिस जांच
सब-इंस्पेक्टर रऊफ खान पर पहले भी तस्करों से सांठगांठ के गंभीर आरोप लग चुके हैं। लगातार शिकायतों के बाद उन्हें 5 जनवरी 2024 को तत्कालीन प्रभारी एसपी ने सस्पेंड किया था। अब फैक्ट्री से उनकी आईडी और वर्दी मिलने के बाद उनकी और दिलावर के रिश्तों की गहन जांच की जा रही है।
विशेष जांच टीम (SIT) का गठन
रातलाम SP अमित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया। टीम ड्रग नेटवर्क, पुलिस संरक्षण, फर्जी दस्तावेज, जमीन घोटाले और फर्जी आर्मी आईडी समेत हर पहलू से जांच कर रही है।
रतलाम ड्रग फैक्ट्री केस अब सिर्फ नशे तक सीमित नहीं है। इसमें पुलिसकर्मी, जमीन माफिया, फर्जी पहचान और रसूखदार नेटवर्क जुड़े हुए हैं। मामले की जांच के दौरान और भी बड़े अपराधी या रसूखदारों के शामिल होने की उम्मीद है।
यह खबर भी पढ़ें...
Sootrdhar Live | MP के निजी अस्पताल कैसे लगा रहे सरकारी खजाने को चूना ? जांच के नाम पर खानापूर्ति !
MP MD Drugs Factory Police Raid | 50 पुलिसकर्मियों की रेड, 16 लोग हिरासत में | MP News
एमपी में 26 जनवरी को होगी 87 कैदियों की रिहाई, इतने बंदी अपात्र
नर्सरी के नाम पर चल रही थी MD ड्रग्स की फैक्ट्री, इंदौर के कारोबारी का ऐसे हुआ भंडाफोड़
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us