/sootr/media/media_files/2024/11/22/2uxWM3fR8jebKSoPBS9l.jpg)
आमीन हुसैन@ RATLAM. रतलाम में चार माह के दो जुड़वा बच्चों को पानी में डूबोकर मौत की नींद सुलाने वाली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने ये कदम इसलिए उठाया है कि उसका पति और सास बच्चों को संभालने में उसकी कोई मदद नहीं करते थे। नाराज होकर मां ने अपने ही दोनों बच्चों की पानी की टंकी में डूबोकर हत्या कर दी।
पानी की टंकी में गिरे जुड़वां भाई-बहन की मौत, चुपचाप दफनाया, जांच जारी
मां ने बनाई मासूमों की हत्या की प्लानिंग
दरसअल 19 नवंबर को मुस्कान ने पति से कहा कि बच्चे संभालने में उसे दिक्कत होती है तुम मेरा सहयोग नहीं करते हो। इससे नाराज मां ने एक-एक करके दोनों बच्चों को पानी की टंकी में डाल दिया। इसके बाद पति को फोन लगाया कि दोनों बच्चे घर में नहीं है।
ऐसे हुआ था खुलासा
रतलाम के मदीना मस्जिद के पीछे रहने वाले इरशाद कुरेशी ने पुलिस को सूचना दी थी कि मेरे मकान में किराए पर रहने वाले दंपती ने अपने मृत बच्चे को कब्रिस्तान में दफना दिया है। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्रिस्तान से बरामद किया था। इसके बाद अब मासूमों के माता पिता को गिरफ्तार किया गया है
मकान मालिक ने दी थी पुलिस को सूचना
मकान मालिक इरशाद कुरेशी ने पुलिस को बताया कि आमिर कुरेशी और उसकी बीवी पम्मी के हाथ से उसके बच्चे पानी की टंकी में गिर गए थे और डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद आमिर ने बच्चों के शव को पानी की टंकी से निकाल कर शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक