रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रतलाम में ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के रतलाम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपियों ने रेलवे में बड़े पदों पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की थी....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-02T205751.076
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन @ RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान विमलेंद्र मिश्र और प्रकाश के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ( Western Railway Ratlam Division ) के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी, विक्रम निवासी विनोबा नगर रतलाम को देने के लिए आए थे। 

thesootr

thesootr

thesootr

 

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस नेता ने की 5 करोड़ की ठगी, फिल्म कंपनी में पैसा डबल करने का दिया था लालच, FIR दर्ज

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि दोनों आरोपी रतलाम के होटल सागर में रुके थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को लैपटॉप, पेन ड्राइव और फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी जिसके लिए काम करते हैं, अभी उसके मुख्य सरगना विक्रम बाथव को अभी गिरफ्तार करना है। दस्तावेज बनाने के उपकरण जब्त किया जाना है।

ये खबर भी पढ़िए...नेमप्लेट विवाद: योगी सरकार की तरह रतलाम नगर निगम का फैसला, विरोध में उतरे मुस्लिम पक्ष, जानिए पूरा मामला

आरोपी नौकरी का झांसा देकर फंसाते थे जाल में 

वहीं ये लोग बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे। रेलवे के निचले पद से लेकर बड़े पद तक नौकरियां दिलवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे, और फिर गायब हो जाते थे। वहीं अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इन लोगों ने कहां-कहां और किन-किन राज्यों में लोगों को नौकरी के नाम पर ठगा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज एडिशनल एसपी राकेश खाखा रेलवे नौकरी ठगी होटल सागर