आमीन हुसैन @ RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान विमलेंद्र मिश्र और प्रकाश के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ( Western Railway Ratlam Division ) के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी, विक्रम निवासी विनोबा नगर रतलाम को देने के लिए आए थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि दोनों आरोपी रतलाम के होटल सागर में रुके थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को लैपटॉप, पेन ड्राइव और फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी जिसके लिए काम करते हैं, अभी उसके मुख्य सरगना विक्रम बाथव को अभी गिरफ्तार करना है। दस्तावेज बनाने के उपकरण जब्त किया जाना है।
आरोपी नौकरी का झांसा देकर फंसाते थे जाल में
वहीं ये लोग बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे। रेलवे के निचले पद से लेकर बड़े पद तक नौकरियां दिलवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे, और फिर गायब हो जाते थे। वहीं अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इन लोगों ने कहां-कहां और किन-किन राज्यों में लोगों को नौकरी के नाम पर ठगा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक