आमीन हुसैन @ RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान विमलेंद्र मिश्र और प्रकाश के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ( Western Railway Ratlam Division ) के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी, विक्रम निवासी विनोबा नगर रतलाम को देने के लिए आए थे।
/sootr/media/media_files/3cDnWqEFrfQ5trwbTF2Z.jpeg)
/sootr/media/media_files/0QjbYQy8fjHM5s2rjD0M.jpeg)
/sootr/media/media_files/Mh6w8fyO89wqw2apUDA1.jpeg)
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस नेता ने की 5 करोड़ की ठगी, फिल्म कंपनी में पैसा डबल करने का दिया था लालच, FIR दर्ज
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि दोनों आरोपी रतलाम के होटल सागर में रुके थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को लैपटॉप, पेन ड्राइव और फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी जिसके लिए काम करते हैं, अभी उसके मुख्य सरगना विक्रम बाथव को अभी गिरफ्तार करना है। दस्तावेज बनाने के उपकरण जब्त किया जाना है।
ये खबर भी पढ़िए...नेमप्लेट विवाद: योगी सरकार की तरह रतलाम नगर निगम का फैसला, विरोध में उतरे मुस्लिम पक्ष, जानिए पूरा मामला
आरोपी नौकरी का झांसा देकर फंसाते थे जाल में
वहीं ये लोग बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे। रेलवे के निचले पद से लेकर बड़े पद तक नौकरियां दिलवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे, और फिर गायब हो जाते थे। वहीं अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इन लोगों ने कहां-कहां और किन-किन राज्यों में लोगों को नौकरी के नाम पर ठगा है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें