राऊ विधायक मधु वर्मा पूरी तरह स्वस्थ, आईसीयू से आए बाहर अस्पताल से इस दिन हो रहे डिस्चार्ज

राऊ विधायक मधु वर्मा जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे। बायपास सर्जरी के बाद उनकी स्थिति पूरी तरह से स्थिर है। वह अब नवरात्रि और दशहरा घर पर मनाने के लिए तैयार हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
राऊ विधायक मधु वर्मा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राऊ विधायक मधु वर्मा के समर्थक, कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुश खबरी है। वर्मा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया हैं। बायपास सर्जरी सोमवार 30 सितंबर को हुई थी। इसके बाद तेजी से रिकवरी हुई और अब सर्जरी के सात दिन बाद वह डिस्चार्ज होने जा रहे हैं। 

सोमवार 7 अक्टूबर को होंगे डिस्चार्ज

मधु वर्मा का रविवार को डॉक्टर की टीम ने परीक्षण किया। इस दौरान वर्मा ने उनसे कहा कि वह अब घर जाना चाहते हैं, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाए, वह बेहतर है। इसके बाद डाक्टर ने आपस में चर्चा की। तय हुआ कि सोमवार 7 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यानी नवरात्रि पूजन और दशहरा मधु भैया घर पर मनाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...राऊ विधायक मधु वर्मा स्वस्थ, सोमवार को बायपास का किया प्लान, वेंटीलेटर भी हट गया, सीएम आज देखने जाएंगे

14 दिन अस्पताल में, मौत से लड़कर जीती जिंदगी

मधु वर्मा 24 सितंबर मंगलवार को अपने घर में गिर गए थे, उन्हें मेजर हार्ट अटैक था। इस दौरान तत्काल पीएसओ ने सीपीआर देकर जान बचाई और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम के लिए वेंटीलेटर पर रखा गया। दो दिन गंभीर रहे, इसके बाद एंजियोग्राफी हुई तो सामने आया कि उनकी सभी आर्टरी पूरी तरह से ब्लाक है और बायपास सर्जर ही होगी। 

इसके बाद 30 सितंबर सोमवार को उनकी सर्जरी हुई, जो पूरी तरह से सफल हुई। पांच दिन तक वह आईसीयू में रहे और फिर 5 अक्टूबर को उन्हें प्राइवेट रूप में पांचवे फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। अब ऑक्सीजन भी हट चुकी है और सभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम हट चुके हैं। उनकी बीपी व अन्य स्वास्थय मानक सभी सही है। इसके बाद तय हुआ है कि उन्हें सात अक्टूबर को डिस्चार्ज किया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मधु वर्मा वेंटीलेटर मध्यप्रदेश न्यूज अपडेट मधु वर्मा मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी मधु वर्मा की बायपास सर्जरी मध्यप्रदेश न्यूज मधु वर्मा हार्ट अटैक MLA madhu verma health update राऊ विधायक मधु वर्मा