राऊ विधायक मधु वर्मा के समर्थक, कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुश खबरी है। वर्मा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया हैं। बायपास सर्जरी सोमवार 30 सितंबर को हुई थी। इसके बाद तेजी से रिकवरी हुई और अब सर्जरी के सात दिन बाद वह डिस्चार्ज होने जा रहे हैं।
सोमवार 7 अक्टूबर को होंगे डिस्चार्ज
मधु वर्मा का रविवार को डॉक्टर की टीम ने परीक्षण किया। इस दौरान वर्मा ने उनसे कहा कि वह अब घर जाना चाहते हैं, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाए, वह बेहतर है। इसके बाद डाक्टर ने आपस में चर्चा की। तय हुआ कि सोमवार 7 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यानी नवरात्रि पूजन और दशहरा मधु भैया घर पर मनाएंगे।
14 दिन अस्पताल में, मौत से लड़कर जीती जिंदगी
मधु वर्मा 24 सितंबर मंगलवार को अपने घर में गिर गए थे, उन्हें मेजर हार्ट अटैक था। इस दौरान तत्काल पीएसओ ने सीपीआर देकर जान बचाई और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम के लिए वेंटीलेटर पर रखा गया। दो दिन गंभीर रहे, इसके बाद एंजियोग्राफी हुई तो सामने आया कि उनकी सभी आर्टरी पूरी तरह से ब्लाक है और बायपास सर्जर ही होगी।
इसके बाद 30 सितंबर सोमवार को उनकी सर्जरी हुई, जो पूरी तरह से सफल हुई। पांच दिन तक वह आईसीयू में रहे और फिर 5 अक्टूबर को उन्हें प्राइवेट रूप में पांचवे फ्लोर पर शिफ्ट किया गया। अब ऑक्सीजन भी हट चुकी है और सभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम हट चुके हैं। उनकी बीपी व अन्य स्वास्थय मानक सभी सही है। इसके बाद तय हुआ है कि उन्हें सात अक्टूबर को डिस्चार्ज किया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक