एमपी की महिला पुलिसकर्मियों ने भोजपुरी गानों पर मचा दिया धमाल, फिर रील पहुंच गई SP के पास

मध्यप्रदेश की कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए रील बना दी। रील वायरल हो गई और यह एसपी तक पहुंच गई।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Bhojpuri song reels

Bhojpuri song reels

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा की कुछ महिला पुलिसकर्मियों का ड्यूटी के दौरान भोजपुरी गानों पर रील बनाने का मामला सामने आया है। रील वायरल हुई तो विवाद खड़ा हो गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट 'संध्या वर्मा 790' से पोस्ट किया गया था, और जैसे ही यह वायरल हुआ, इस पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया होने लगी। बाद में महिला पुलिसकर्मी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। मामला रीवा जिले का बताया जा रहा है।

एसपी ने लिया एक्शन, जांच जारी

रीवा एसपी विवेक सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने कहा कि जांच के बाद यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में महिला प्रधान आरक्षक और सगरा थाना प्रभारी का नाम सामने आया है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

ये भी पढ़ें:

पत्नी कहती है- मेरठ कांड जैसे ड्रम में काटकर भर दूंगी, मदद के लिए रीवा SP तक पहुंचा युवक

सोशल मीडिया पर आ रही मिली- जुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। रीवा की अधिवक्ता बीके माला ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में जहां अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है, वहां इस प्रकार की गतिविधियां चिंताजनक हैं। वहीं कुछ लोग इसके पक्ष में भी कमेंट कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों की ऐसी गतिविधियां चिंताजनक

बीके माला ने यह भी कहा कि रीवा में अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है, और पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी के समय में सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनने की होड़ में लोग नियमों और कानून की अवहेलना कर रहे हैं। खासकर पुलिस जैसे विभाग में, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा निभाता है, इस प्रकार की गतिविधियां बेहद चिंताजनक हैं।

 

रीवा एसपी विवेक सिंह रीवा रील Rewa मध्य प्रदेश MP News