भोपाल के बागसेवनियां इलाके में धर्म परिवर्तन का गंभीर मामला सामने आया है। एक कियोस्क चलाने वाले शिवकुमार पर आरोप है कि वह पैसों का लालच देकर गरीब परिवारों का धर्म परिवर्तन (ईसाई धर्म) करा रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे प्रार्थना सभा के दौरान ऐसा करते हुए पकड़ा और हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवकुमार सहित तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है।
10 साल से धर्म परिवर्तन में सक्रिय शिवकुमार
बागसेवनियां थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शिवकुमार पिछले 10 वर्षों से धर्म परिवर्तन में लिप्त था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह अमराई क्षेत्र में हर रविवार को प्रार्थना सभाएं आयोजित करता था, जिनमें जरूरतमंद परिवारों को बच्चों की पढ़ाई, शादी कराने और राशन देने का लालच दिया जाता था।
फंडिंग का सोर्स जांच के घेरे में
शिवकुमार कियोस्क चलाता है, लेकिन उसके पास धर्म परिवर्तन के लिए इस्तेमाल की जा रही बड़ी धनराशि कहां से आई, यह सवाल उठ रहा है। पुलिस उसकी बैंक डिटेल्स और मोबाइल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। बजरंग दल का दावा है कि शिवकुमार ने एक साल पहले भी ऐसा करने की कोशिश की थी।
नौकरी का लालच देकर करा रहे थे धर्म परिवर्तन, बजरंग दल ने छापा मारा
प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्त
शिवकुमार के घर पिछले एक महीने से प्रार्थना सभाएं आयोजित हो रही थीं। इस दौरान दर्जनों लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का दावा किया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि शिवकुमार को इस काम में स्थानीय या बाहरी संगठन से फंडिंग मिल रही थी।
भड़के बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ता, जाम के दौरान राहगीर से की मारपीट
बजरंग दल का विरोध और पुलिस कार्रवाई
बजरंग दल ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी। उनके अनुसार, इस गिरोह का मुख्य निशाना गरीब परिवार थे। पुलिस ने शिवकुमार और तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक