विभाग की बड़ी चूक के कारण अटक गया PSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 9 जून को 826 पदों पर आठ विषयों के लिए हुई थी। इसमें करीब 32 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया, लेकिन परीक्षा करीब 18 हजार ने ही दी थी।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के पहले चरण (नौ जून) का रिजल्ट अटका हुआ है। इसका कारण सिर्फ यह है कि विभाग से अभी तक इन पदों का वर्गीकरण नहीं आया है। पदों का 87-13 फीसदी से कितना बंटवारा होना है, यह नहीं आने तक रिजल्ट घोषित नहीं हो सकते हैं।
कितने बैकलॉग, कितने मूल पद इसी से तय होगा
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 9 जून को 826 पदों पर आठ विषयों के लिए हुई थी। इसमें करीब 32 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया, लेकिन परीक्षा करीब 18 हजार ने ही दी थी। इन पदों में कितने मूल पद है, कितने बैकलॉग के हैं और इसमें 87-13 फीसदी का बंटवारा कैसे करना है यह संबंधित विभाग द्वारा ही पीएससी को भेजा जाएगा।
आयोग द्वारा इस संबंध में पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अभी जानकारी नहीं आई है। यह आने के बाद पदों को लेकर आयोग शुद्धिकरण जारी करेगा और इसके बाद ही इन पदों के वितरण से उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाकर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा 2017 के बाद निकली थी, लेकिन इसमें लगातार पेंच आते रहे। साल 2022 का नोटिफिकेशन था और परीक्षा जाकर 9 जून 2024 को पहले चरण की हो सकी। फिर चार अगस्त को दूसरे चरण में भी परीक्षा हुई।
देरी से हो रही परीक्षा के चलते उम्मीदवारों ने जो आवेदन भरे थे, इसके बदले में 50 फीसदी करीब ही परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। पहले परीक्षा में देरी हुई और अब रिजल्ट को लेकर भी इंतजार बढ़ता जा रहा है।